Thursday, Mar 28 2024 | Time 21:35 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


तीन साल से फरार आरोपी गिरफ्तार

जयपुर 22 जुलाई (वार्ता) राजस्थान के जयपुर में भ्रूण लिंग परीक्षण के मामले में गत तीन वर्ष से वांछित आरोपी राजेश कुमार उर्फ राजू को राज्य पीसीपीएनडीटी ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टीगेशन की टीम ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया।
अतिरिक्त मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य रोहित कुमार सिंह ने बताया कि पीसीपीएनडीटी ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टीगेशन टीम द्वारा लगातार भ्रूण लिंग परीक्षण से जुड़े व्यक्तियों पर लगाम कसी जा रही है। इस वर्ष भ्रूण लिंग परीक्षण से जुड़े अन्य मामलों में लम्बे समय से फरार आरोपी हरी कुमावत एवं नूरुद्दीन सहित तीन को गिरफ्तार किया जा चुका है।
उन्होंने बताया कि गत चार सितम्बर 2016 को पीसीपीएनडीटी प्रकोष्ठ द्वारा जयपुर के वीकेआई क्षेत्र में किये गये डिकॉय ऑपरेशन में भ्रूण लिंग परीक्षण के मामले में रूबीना बानो, सतीश कुमार, रोहिताश्व, सुनील एवं मंगल सिंह को गिरफ्तार किया गया था। उस दौरान आरोपी राजू मौके से फरार हो गया था जिसे आज जयपुर स्थित अलका टाकीज के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।
रामसिंह
वार्ता
More News
करीब एक महीने में 314 करोड़ रुपये से अधिक की अवैध शराब, नकदी एवं अन्य सामग्री जब्त

करीब एक महीने में 314 करोड़ रुपये से अधिक की अवैध शराब, नकदी एवं अन्य सामग्री जब्त

28 Mar 2024 | 8:58 PM

जयपुर, 25 मार्च (वार्ता ) राजस्थान में अलग-अलग एनफोर्समेंट एजेंसियों ने गत एक मार्च से अब तक लगभग 314 करोड़ रुपये मूल्य की नशीली दवाओं, शराब, कीमती धातुओं, मुफ्त बांटी जाने वाली वस्तुओं और अवैध नकद राशि सहित अन्य अवैध सामग्री जब्त की गई है।

see more..
image