Thursday, Apr 25 2024 | Time 22:09 Hrs(IST)
image
दुनिया


तुर्की में 195 गुलेन समर्थकों की गिफ्तारी का वारंट जारी

अंकारा 20 नवंबर (शिन्हुआ) तुर्की के अभियोजकों ने मंगलवार को तख्तापलट की साजिश रचने वाले बागी नेता फतेहुल्ला गुलेन से जुड़े 195 संदिग्धों की गिरफ्तारी का वारंट जारी किया।
सरकारी संवाद समिति अनादोलू ने बताया कि राजधानी अंकारा में अभियोजकों ने 92 गुलेन समर्थकों की गिरफ्तारी का वारंट जारी किया है। वहीं कोन्या में अभियोजकों ने 21 प्रांतों में 50 संदिग्धों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया। प्रमुख शहर इस्तांबुल में अभियोजकों ने 53 संदिग्धों की गिरफ्तारी का वारंट जारी किया जिन पर गुलेन आंदोलन के सदस्याें द्वारा इस्तेमाल किये जाने वाले एक एनक्रिप्टेड स्मार्टफोन मैसेजिंग ऐप के उपयोग का आरोप है।
तुर्की के न्याय मंत्री अब्दुल हामित गुल ने बताया कि गुलेन से संबंध रखने के मामले में 260000 से अधिक लोग जेल में हैं और करीब 58000 को हिरासत में लिया गया है।
गौरतलब है कि गुलेन पर 15 जुलाई 2016 को तख्तापलट की विफल कोशिश का आरोप है। इस प्रयास में कम से कम 251 लोग मारे गये और 2200 से अधिक घायल हो गये थे। इसके बाद तुर्की सरकार ने देश में आपातकाल की घोषणा कर दी थी और गुलेन के समर्थकों के खिलाफ अभियान छेड़ दिया था।
यामिनी.श्रवण
शिन्हुआ
image