Thursday, Apr 25 2024 | Time 07:10 Hrs(IST)
image
राज्य


त्रिपुुुरा के धलाई जिले में मलेरिया का प्रकोप बढ़ा

अम्बासा, 26 सितंबर (वार्ता) उत्तरी त्रिपुरा के धलाई जिले में मलेरिया को प्रकोप बढ़ता जा रहा है और प्रशासन की तरफ से किए जा रहे सभी उपाय नाकाफी साबित हाे रहे हैं।
हाल ही में जिले के अम्बासा और गांड़ाचारा पर्वतीय क्षेत्रों से मलेरिया के कुछ केस सामने आए हैं।
मलेरिया से अब तक तीन बच्चों की मौत होे चुकी है और लोगों का आरोप है कि चिकित्सक गैर जिम्मेदाराना रवैया अपना रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस जिले में मलेरिया की वजह से तीन वर्ष पहले काफी लोगों की मौत हो गई थी और यहां मलेरिया फैलाने वाले मच्छरों पर दवाओं का कोई असर नहीं हो रहा है।
पिछले माह अगस्तत में हजारों लोग मलेरिया पाजिटिव पाए गए हैं और इसे देखतेे हुए एक चिकित्सा अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
इस बीच मुुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सारादिंदुु रियांग ने दावा किया है कि मलेरिया से निपटने की तैयारी कर ली गयी हैं और दूर दराज के गांंवाें में मलेेरिया से पीड़ित लोगों तक पहुुंचने के प्रयास किए जा रहे हैं।
जितेन्द्र.श्रवण
वार्ता
image