Thursday, Apr 25 2024 | Time 16:07 Hrs(IST)
image
राज्य


त्रिवेंद्र की पत्नी ने स्कूल छात्रों के साथ सत्र की कार्यवाही देखी

देहरादून 18 सितम्बर(वार्ता) उत्तराखंड विधानसभा में मानसून सत्र की कार्यवाही देखने मंगलवार को देहरादून के अजबपुर कलां प्राथमिक स्कूल के शिक्षक और विद्यार्थी पहुंचे। जिनमें मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की पत्नी सुनीता रावत भी थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भोजन अवकाश के बाद जब सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो स्कूल के विद्यार्थी अपने प्रधानाचार्य और शिक्षकों के साथ दर्शक दीर्घा में आकर बैठ गये। सदन के सदस्यों को विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने इसकी जानकारी भी दी।
उल्लेखनीय है मुख्यमंत्री की पत्नी इस विद्यालय में शिक्षक पद पर नियुक्त हैं।
सदन की कार्यवाही देखने के बाद श्रीमती रावत रावत ने संवाददाताओं को बताया कि उन्होंने खुद पहली बार सदन की कार्यवाही को देखा है। उन्होंने कहा कि यहां आने का मकसद बच्चों को विधानसभा की कार्यवाही से अवगत कराना है।
सं. उप्रेती
वार्ता
image