Saturday, Apr 20 2024 | Time 01:29 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


तेलंगाना में कोरोना के 4009 नए मामले, 14 मरीजों की मौत

तेलंगाना में कोरोना के 4009 नए मामले, 14 मरीजों की मौत

हैदराबाद 19 अप्रैल (वार्ता) तेलंगाना में संक्रमण के मामलों में रिकॉर्ड वृद्धि जारी के बीच रविवार रात तक कोविड-19 के 4,009 नए मामले दर्ज किए गए। इसके साथ ही राज्य में कोरोना मामलों की कुल संख्या अब 3,55,433 हो गई है।

सोमवार को जारी राज्य स्वास्थ्य विभाग की बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटों में 14 मरीजों की मौत भी हुई है। इसी के साथ राज्य में संक्रमण से मरने वाले कुल मरीजों की संख्या 1,838 हो गई है। देशभर में मृत्यु दर 1.2 प्रतिशत की तुलना में राज्य में 0.51 फीसदी मृत्यु दर है।

राज्यभर में पिछले 24 घंटों में 1,878 लोग कोरोना वायरस से ठीक हुए हैं। जिसके बाद कुल ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 3,14,441 हो गई है, जो रिकवरी दर 88.46 प्रतिशत है। जबकि राष्ट्रीय औसत 86 प्रतिशत था।

बुलेटिन के मुताबिक फिलहाल राज्य में 39,154 सक्रिय मामले हैं।

संक्रामक वायरस का पता लगाने के लिए शनिवार और रविवार के बीच राज्य में कुल 83,089 नमूनों की जांच की गई। जिसमें से 5,104 स्वाब नमूनों की रिपोर्ट आने का इंतजार है। कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप के बाद से राज्य में अब तक 1.18 करोड़ से अधिक कोविड-19 जांच किए गए हैं।

सबसे बुरी तरह प्रभावित ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम में पिछले 24 घंटों में सबसे अधिक कोरोना वायरस के 705 मामले दर्ज किए गए।इसके अलावा मेडचल मल्कजगिरी (363), निज़ामाबाद (360), रानाडेडी (336), संगारेड्डी (264), जगितल (175), वारंगल अर्बन (146), करीमनगर (135), महबूबनगर (129), सिद्दीपेट (125), कामारेड्डी (115), खम्मम (113) और माचेरियल (111) मामले शामिल हैं।

सं.संजय

वार्ता

image