Saturday, Apr 20 2024 | Time 14:00 Hrs(IST)
image
बिजनेस


तेल-गैस क्षेत्र की वैश्विक कंपनियों के साथ बुधवार को चर्चा करेंगे मोदी

नयी दिल्ली, 19 अक्टूबर (वार्ता) अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों के उछाल के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को तेल एवं गैस क्षेत्र की वैश्विक कंपनियों के मुख्य कार्यकारियों और विशेषज्ञों के साथ चर्चा करेंगे। आधिकारिक जानकारी के अनुसार यह बातचीत आन-लाइन माध्यम से होगी।
श्री मोदी ने 2016 में इस तेल उद्योग के साथ इस तरह की चर्चा शुरू की थी। उसी कड़ी में यह छठवीं वार्षिक चर्चा होगी। इस सम्मेलन में भारत खनिज तेल एवं गैस क्षेत्र वैश्विक निवेश तथा सहयोग की संभावनाएं तलाशता है। इस अवसर पर केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस विभाग के मंत्री हरदीप सिंह पुरी भी उपस्थित होंगे।
भारत पेट्रोलियम ईंधन की जरूरत के लिए अभी आयात पर बहुत अधिक निर्भर है। देश को जरूरत का करीब 80 प्रतिशत तेल आयात करना पड़ता है।
इस बात की चर्चा में भारत में तेल और गैस उत्पादन को प्रोत्साहित करने , देश की ऊर्जा आत्मनिर्भरता बढ़ाने और कार्बन उत्सर्जन कम करने जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी। एक सरकारी बयान के मुताबिक इस बार चर्चा के विषय स्वस्थ विकास और पर्यावरण की दृष्टि से स्वच्छ तरीके से आर्थिक वृद्धि पर केंद्रित होंगे। इसमें उत्सर्जन कम करने के लिए स्वच्छ ऊर्जा, ऊर्जा उपभोग में दक्षता, हाइड्रोजन ईंधन आधारित स्वच्छ अर्थव्यवस्था , जैव ईंधनों को प्रोत्साहन तथा कचरे को उपयोगी बनाने जैसे विषयों पर चर्चा होगी।
वैश्विक वायदा बाजार में इस समय मानक ब्रेंट कच्चा तल 84 डालर प्रति बैरल से ऊपर चला गया है। इससे भारत में डीजल और पेट्रोल के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि कच्चे तेल की कीमतों में मौजूदा तेजी कोविड से उबर रही वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए जोखिम बढ़ा रही है।
मनोहर जितेन्द्र
वार्ता
More News
स्टीलबर्ड ने लाँच किये साइकिलिंग और स्केटिंग हेलमेट

स्टीलबर्ड ने लाँच किये साइकिलिंग और स्केटिंग हेलमेट

19 Apr 2024 | 7:21 PM

नयी दिल्ली 19 अप्रैल (वार्ता) स्टीलबर्ड हेलमेट की इकाई स्टीलबर्ड बेबी टॉयज ने आज साइकिलिंग और स्केटिंग के लिए खास तौर पर तैयार किए गए बेबी हेलमेट लॉन्च किए।

see more..
डेल टेक्नोलॉजीज ने एआई लैपटॉप और मोबाइल वर्कस्टेशन किये लाँच

डेल टेक्नोलॉजीज ने एआई लैपटॉप और मोबाइल वर्कस्टेशन किये लाँच

19 Apr 2024 | 7:17 PM

नयी दिल्ली 19 अप्रैल (वार्ता) डेल टेक्नोलॉजीज ने आज भारत में आधिकारिक तौर पर वाणिज्यिक एआई लैपटॉप और मोबाइल वर्कस्टेशन की नयी रेंट लॉन्च करने की घोषणा की जिसकी कीमत 110999 रुपये से लेकर 260699 रुपये तक है।

see more..
वित्त वर्ष 2024 में एंड्रोमेडा का ऋण वितरण 23 प्रतिशत बढ़ा

वित्त वर्ष 2024 में एंड्रोमेडा का ऋण वितरण 23 प्रतिशत बढ़ा

19 Apr 2024 | 7:02 PM

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (वार्ता) ऋण वितरण नेटवर्क एंड्रोमेडा सेल्स एंड डिस्ट्रीब्युशन प्राइवेट लिमिटेड का वित्त वर्ष 2023-24 में ऋण वितरण 23 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 75,397 करोड़ रुपये रहा, जिसमें आवास ऋण सेगमेंट के शानदार प्रदर्शन का मुख्य योगदान रहा। वित्त वर्ष 2023 में ऋण वितरण 61074 करोड़ रुपये रहा था।

see more..
image