Wednesday, Apr 24 2024 | Time 17:20 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


तीसरे चरण चुनाव के लिए हुए 13 नामांकन

रांची 10 नवंबर (वार्ता) झारखंड में तीसरे चरण में 17 विधानसभा सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए चल रहे नामांकन के तीसरे दिन आज 13 उम्मीदवारों ने अपने-अपने पर्चे दाखिल किए।
राज्य निर्वाचन कार्यालय सूत्रों ने यहां बताया कि तीसरे चरण में 12 दिसंबर 2019 को कोडरमा, बरकट्ठा, बरही, बरकागांव, रामगढ़, मांडू, हजारीबाग, सिमरिया (सु), धनवार, गोमिया, बेरमो, ईचागढ़, सिल्ली, खिजरी (सु), रांची, हटिया और कांके (सु) सीट के लिए मतदान होना है। इन सीटों के लिए चल रहे नामांकन के तीसरे दिन 13 उम्मीदवारों ने अपने-अपने पर्चे दाखिल किए हैं।
इससे पूर्व 16 नवंबर को अधिसूचना जारी होने के दिन केवल एक उम्मीदवार ने हटिया से अपना नामांकन-पत्र दाखिल किया था। इसके बाद 18 नवंबर को रामगढ़, धनवार, सिल्ली, खिजरी और गोमिया से एक-एक, बेरमो से दो तथा हटिया से तीन प्रत्याशियों ने पर्चे भरे।
सूरज
जारी (वार्ता)
image