Friday, Apr 26 2024 | Time 00:25 Hrs(IST)
image
खेल


तीसरी बार पिता बनने वाले हैं वार्नर

तीसरी बार पिता बनने वाले हैं वार्नर

लंदन, 27 जून (वार्ता) आस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज़ डेविड वार्नर के पास विश्वकप में अपनी शानदार फार्म और टीम के सेमीफाइनल में प्रवेश करने के लिये खुशी मनाने के अलावा एक और यादगार मौका जल्द आने वाला है।

बॉल टेम्परिंग और एक वर्ष के प्रतिबंध की निराशा के बाद मौजूदा विश्वकप में अपनी फार्म से टीम के मुख्य स्कोरर बन गये वार्नर की पत्नी रविवार को उनके तीसरे बच्चे को जन्म देने वालीं हैं। आस्ट्रेलियाई टीम शनिवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में उतरेगी और एक दिन बाद वार्नर की पत्नी कैंडिस तीसरी बेटी को जन्म देंगी।

कीवी टीम के खिलाफ आस्ट्रेलियाई टीम का जो भी परिणाम हो, वार्नर के पास निश्चित ही मौजूदा विश्वकप में जश्न मनाने का एक बड़ा मौका आने वाला है। माना जा रहा है कि वार्नर इस दौरान अपनी पत्नी के साथ मौजूद रहेंगे और मैनचेस्टर में होने वाले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आखिरी ग्रुप मैच में वापिस टीम से जुड़ जाएंगे।

वार्नर ने तीसरी बार पिता बनने पर खुशी जताते हुये कहा,“ मैं बहुत उत्साहित हूं और मुझसे अब इंतजार नहीं हो रहा है। मेरी पत्नी के लिये भी यह कुछ राहत भरा होगा। काफी लंबा समय हो गया है जब वह भी इस प्रक्रिया से गुज़र रही हैं। ऐसे में आखिरी दिन काफी मुश्किल भरे होते हैं लेकिन एक परिवार के तौर पर हम काफी खुश हैं।”

उन्होंने कहा,“मुझे पिता बनना बहुत अच्छा लगता है, मेरी पत्नी बहुत समर्थन करतीं हैं, मेरा एक बढ़िया परिवार है। मेरी टीम के सभी लोग भी इस अहम मौके पर मेरे परिवार के साथ खड़े हैं। लेकिन मेरी प्त्नी बहुत समझदार हैं और क्रिकेट मेरी प्राथमिकता है तथा आस्ट्रेलिया के लिये मैच जीतना ही मेरी सबसे बड़ी जिम्मेदारी है।”

वार्नर ने कहा,“ यह हमारा दुर्भाग्य रहा कि इस बच्चे से पहले दो बार मेरी पत्नी के गर्भपात हो गये, नहीं तो अब तक हमारा एक बच्चा होता। लेकिन अब हम आगे की सोच रहे हैं और मेरा बच्चा आने वाला है लेकिन मेरा ध्यान फिलहाल क्रिकेट पर लगा हुआ है। मेरी प्राथमिकता अभी क्रिकेट ही है।”

 

More News
आईपीएल के 41वें मैच के बाद की अंक तालिका

आईपीएल के 41वें मैच के बाद की अंक तालिका

25 Apr 2024 | 11:34 PM

हैदराबाद 25 अप्रैल (वार्ता) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में गुरुवार को खेले गये 41वें मैच के बाद टीमों की अंक तालिका इस प्रकार है:-

see more..
हैदराबाद पर 35 रनों की जीत के साथ बेंगलुरू ने प्लेऑफ की उम्मीद को रखा जिंदा

हैदराबाद पर 35 रनों की जीत के साथ बेंगलुरू ने प्लेऑफ की उम्मीद को रखा जिंदा

25 Apr 2024 | 11:32 PM

हैदराबाद 25 अप्रैल (वार्ता) विराट कोहली (51), रजत पाटीदार (50) और कैमरन ग्रीन (37) की आतिशी पारियों और उसके बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 41वें मैंच में सनराइजर्स हैदराबाद को 35 रनों हरा दिया है। इस जीत के साथ ही आरसीबी ने शीर्ष चार में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है।

see more..
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने सनराइजर्स हैदराबाद को दिया 207 रनों का लक्ष्य

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने सनराइजर्स हैदराबाद को दिया 207 रनों का लक्ष्य

25 Apr 2024 | 9:27 PM

हैदराबाद 25 अप्रैल (वार्ता) विराट कोहली (51), रजत पाटीदार (50) और कैमरन ग्रीन (37) की आतिशी पारियों की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 41वें मैंच में सनराइजर्स हैदराबाद को जीतने के लिए 207रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image