Saturday, Apr 20 2024 | Time 06:38 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


तमांग ने दी ईद की बधाई

तमांग ने दी ईद की बधाई

गंगटोक 25 (वार्ता) सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने सोमवार को प्रदेशवासियों को ईद की मुबारकवाद दी।

श्री तमांग ने कहा, “ईद-उल-फित्र पवित्र रमजान महीने के समापन का प्रतीक है। यह त्योहर एकजुटता, भाईचारे और सर्वशक्तिमान के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने के तौर पर मनाया आता है।”

उन्होने अपने संदेश में आशा व्यक्त की कि यह त्योहार शांति, प्रगति, समृद्धि और खुशियां लेकर आएगा और सांप्रदायिक सौहार्द, भाईचारे और एकता के बंधन को मजबूत करेगा, जो सिक्किम की पराम्परिक पहचान है।

मुख्यमंत्री ने इस त्योहार के मुख्य उदेश्य को याद दिलाते हुए लोगों से गरीबों, जरूरतमंद लोगों को याद करने और उनके साथ खुशियां बांटने की अपील की। उन्होंने सिक्किम के निवासियों से कोविड-19 के मापदंडों के अनुसार खुद सुरक्षित रहने तथा दूसरों की भी सुरक्षित रखने की भी अपील की।

संतोष टंडन

वार्ता

image