Thursday, Apr 25 2024 | Time 16:33 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


तमिलनाडु में एक दिन में कोरोना के 817 नए मामले सामने आए

तमिलनाडु में एक दिन में कोरोना के 817 नए मामले सामने आए

चेन्नई, 27 मई (वार्ता) तमिलनाडु में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के 817 नए मामले आने से राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 18 हजार के पार पहुंच गई है।

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग ने यहां जारी बुलेटिन में कहा है कि राज्य में संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 18,545 हो गई और छह और मरीजों की मौत होने के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 133 हो गई है।

बयान के अनुसार 567 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। राज्य में अभी तक 9909 लोगों इस बीमारी से ठीक हो चुके है।

राज्य में वायरस के कारण मृत्यु दर 0.71 है जबकि इससे ठीक होने की दर 53.43 प्रतिशत है।

आज हुई सभी छह मौतें सरकारी अस्पताल में होने की रिपोर्ट है। 817 नए मामलों में 138 मामले महाराष्ट्र से और एक केरल से वापस लौटे व्यक्ति के है।

अब तक हुई कुल 133 मौतों में से चेन्नई में 95, तिरुवल्लुर और चेंगलपट्टू में 10-10, मदुरई, थेनी, थूथुकुडी और विल्लुपुरम में दो-दो और कोयंबटूर, कुड्डलोर, डिंडीगुल, इरोड, कांचीपुरम, कन्याकुमारीश् रामनाथपुरम, तिरुवनमलाई, तिरुनेलवेली और वेल्लोर में एक-एक की मौत हुई।

बुलेटिन ने कहा कि आज कोरोना वायरस नए 817 मामलों में (508 पुरुष, 309 महिलाएं) है। तमिलनाडु में अब तक कुल 18,545 मामले सामने आये है इनमें 11,725 ​​पुरुष, 6,815 महिलाएं और पांच ट्रांसजेंडर शामिल हैं। नये मामले 16 जिलों के है।

उन्होंने कहा कि चेन्नई में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बना हुआ है और आज 558 नये मामले आने यहां संक्रमितों की संख्या 12203 हो गई है।

चेन्नई के पास तिरुवल्लूर जिले में 40, चेंगलपट्टू 31, कांचीपुरम 14, तिरुवन्नमलई 13, तिरुवरुर 5, अरियालुर 4, तिरुचिरापल्ली 3, कुड्डलोर और ठुथुकुडी, कल्लुकुरिची, मदुरै, नागपट्टिनम, रामनाथपुरम, तंजावुरपुरम, थानावुरम में दो-दो मामले हैं। इनमें से महाराष्ट्र से 138 और केरल से एक व्यक्ति वापस लौटा है।

बुलेटिन ने कहा अब तक कुल 4,42,970 लोगों के नमूने लिए गए हैं और परीक्षण के लिए भेजे गए हैं, जिनमें से 18,545 संक्रमित पाए गए है। जबकि 650 लोगों के नमूनों की जांच प्रक्रिया चल रही है।

अब तक परीक्षण किए गए लोगों की कुल संख्या 4,23,018 है जिनमें आज के 10,661 लोग शामिल हैं। उन्होंने कहा कि कुल 5,771 संदिग्ध व्यक्ति आइसोलेशन वार्डों में और 8500 लोगों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

राम, शोभित

वार्ता

image