Friday, Mar 29 2024 | Time 15:09 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


तमिलनाडु में कोरोना सक्रिय मामले 5400 के करीब

चेन्नई 19 जनवरी (वार्ता) तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमितों की तुलना में स्वस्थ हाेने वालों की संख्या अधिक होने से सक्रिय मामलों में 238 की और कमी दर्ज की गयी जिससे इनकी संख्या घटकर मंगलवार को 5,487 रह गयी।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य में उक्त अवधि के दाैरान 543 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,31,866 तक पहुंच गयी लेकिन राहत की बात यह है कि इस दौरान सक्रिय मामलों में कमी दर्ज की गयी। इस दौरान राज्य में 772 और मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण से मुक्त होने वालों की संख्या बढ़कर 8,14,098 हो गयी। यानी मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 97.86 फीसदी हो गयी है जो राष्ट्रीय औसत से अधिक है।
पिछले 24 घंटों में कोरोना के संक्रमण से नौ और मरीजों की मौत हो गयी जिससे मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 12,281 हो गया।
गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के मामले में तमिलनाडु अब पांचवें स्थान पर है, लेकिन मृतकों की संख्या के मामले में महाराष्ट्र के बाद इसका दूसरा स्थान है।
संजय
वार्ता
More News
हैदराबाद में आय से अधिक संपत्ति के मामले में पूर्व एएलसी को दो साल के कारावास की सजा

हैदराबाद में आय से अधिक संपत्ति के मामले में पूर्व एएलसी को दो साल के कारावास की सजा

29 Mar 2024 | 2:59 PM

हैदराबाद, 29 मार्च (वार्ता) तेलंगाना के शहर हैदराबाद में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) मामलों के विशेष न्यायाधीश ने यहां श्रम आयुक्त कार्यालय के पूर्व सहायक श्रम आयुक्त (एएलसी) थोडी रमेश को एक लाख रुपये के जुर्माने के साथ दो साल की कठोर कारावास (आरआई) की सजा सुनाई।

see more..
माकपा ने की बिप्लब के निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर की शिकायत

माकपा ने की बिप्लब के निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर की शिकायत

29 Mar 2024 | 2:51 PM

अगरतला 29 मार्च (वार्ता) त्रिपुरा में विपक्षी मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने शुक्रवार को पश्चिम त्रिपुरा संसदीय क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर डॉ. विशाल कुमार के खिलाफ चुनाव आयोग (ईसीआई) का रुख किया और उन पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार व पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देव का नामांकन पत्र स्वीकार करते समय चुनाव नियमों के उल्लंघन करने का आरोप लगाया।

see more..
image