Saturday, Apr 20 2024 | Time 15:11 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


थाने में गोलीबारी के मामले में एक और इनामी बदमाश गिरफ्तार

अलवर, 15 सितम्बर (वार्ता) राजस्थान में अलवर जिले के बहरोड़ थाने में गोलीबारी करके विक्रम उर्फ पपला को फरार कराने के आरोप में एसओजी ने गिरोह के एक 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ( एटीएस एवं एसओजी) अनिल पालीवाल ने आज बताया कि विक्रम उर्फ पपला को फरार कराने वाले गिरोह के बदमाश दीक्षांत गुर्जर (23) निवासी खैरोली थाना महेंद्रगढ़ हरियाणा को गिरफ्तार किया गया है। उससे गहन पूछताछ की जा रही है। श्री पालीवाल ने बताया कि विक्रम उर्फ पपला पर एक लाख रुपये और गिरोह के छह सदस्यों पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। जिनमें दीक्षांत सहित दो इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
उन्होंने बताया कि छह सितंबर को बहरोड़ थाने में गोलियां बरसाकर पपला उर्फ विक्रम गुर्जर को फरार करवाने वाले उसके गिरोह के विनोद स्वामी, कैलाश चंद्र,जगन खटाना, महिपाल गुर्जर, सुभाष गुर्जर, नरेंद्र सिंह, श्याम सुंदर उर्फ अशोक, जितेंद्र उर्फ जीतू, विक्रम सिंह, महेंद्र उर्फ पप्पू गुर्जर, अजय कुमार उर्फ बिल्लू एवं एक इनामी दिनेश कुमार को एसओजी द्वारा पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। इस प्रकार एसओजी द्वारा इस मामले में अब तक 13 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
गिरफ्तार आरोपियों से अन्य बदमाशों के बारे में गहनता से पूछताछ की जा रही है।
जैन सुनील
वार्ता
image