Thursday, Mar 28 2024 | Time 14:13 Hrs(IST)
image
दुनिया


द. अफ्रीका के राष्ट्रपति रमाफोसा क्वारंटीन में गये

द. अफ्रीका के राष्ट्रपति रमाफोसा क्वारंटीन में गये

जोहानसबर्ग, 28 अक्टूबर (शिन्हुआ) दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सीरिल रमाफोसा ने हाल ही में हुए एक कार्यक्रम में भाग लेने वाले 35 अतिथियों में से एक के सप्ताहांत में कोरोना से संक्रमित पाये जाने के बाद खुद को क्वारंटीन कर लिया है।

राष्ट्रपति भवन ने बुधवार को इस बात की पुष्टि की। राष्ट्रपति के कार्यकारी प्रवक्ता टिरोन सीले ने बयान में कहा,“उक्त समारोह में कोविड-19 के प्रोटोकॉल और निर्देशों, स्क्रीनिंग, सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने जैसी बातों का कड़ाई से पालन किया गया और इसी दौरान मेहमानों के साथ खाना खाते समय और लोगों को संबोधित करने के दौरान राष्ट्रपति ने भी अपना मास्क हटा दिया था।”

अतिथियाें में रविवार को कोरोना वायरस के लक्षण पाये गये तथा मंगलवार में उनकी जांच रिपोर्ट में उनके कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई।

श्री रमाफोसा को अतिथियों के कोरोना से संक्रमित होने की जानकारी मंगलवार देर रात को चली। उस समय तक वह दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज तांबू की एक प्रतिमा का हवाई अड्डा पर अनावरण तथा एक नये होटल का सरकारी उद्घाटन समारोह में भाग ले चुके थे।

श्री सिले ने कहा कि राष्ट्रपति में कोरोना का कोई लक्षण नहीं पाया गया है। वह अभी कोविड-19 स्वास्थ्य निर्देशों का पूरी तरह पालन कर रहे हैं। लक्षण पाये जाने पर उनकी कोरोना जांच भी करायी जाएगी।

गौरतलब है कि श्री रमाफोसा वर्ष 2019 में गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि थे।

संजय जितेन्द्र

शिन्हुआ

More News
दक्षिण लेबनान में इज़रायली हमलों में 9 की मौत, सात घायल

दक्षिण लेबनान में इज़रायली हमलों में 9 की मौत, सात घायल

28 Mar 2024 | 11:43 AM

बेरूत, 28 मार्च (वार्ता) दक्षिणी लेबनान के कई कस्बों और गांवों को निशाना बनाकर किए गए इजरायल की ओर से किए गए हवाई हमलों में नौ लोग मारे गए और सात अन्य घायल हो गए।

see more..
सेनेगल में राष्ट्रपति पद के चुनाव में दियोमाये फेय ने दर्ज की जीत

सेनेगल में राष्ट्रपति पद के चुनाव में दियोमाये फेय ने दर्ज की जीत

28 Mar 2024 | 11:43 AM

डैकर, 28 मार्च (वार्ता) सेनेगल विपक्षी गठबंधन "डायोमाये प्रेसिडेंट" के उम्मीदवार बस्सिरौ डायोमाये फे ने राष्ट्रपति चुनाव जीत लिया है। सेनेगल के राष्ट्रीय मतगणना आयोग के अध्यक्ष अमाडी डियॉफ़ ने बुधवार को यहां आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा, "श्री फेय ने कुल 2,434,751 वोट हासिल किए, जो कुल वोटों का 54.28 प्रतिशत है। मतदान प्रतिशत 61.30 प्रतिशत रहा।"

see more..
अमेरिका के बाल्टीमोर में दो शव मिले

अमेरिका के बाल्टीमोर में दो शव मिले

28 Mar 2024 | 10:05 AM

वाशिंगटन, 28 मार्च (वार्ता) अमेरिका के शहर बाल्टीमोर में पुल ढहने की जगह से दिन में एक पिकअप ट्रक में दो लोगों के शव बरामद हुए हैं। अमेरिका में अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। मैरीलैंड राज्य पुलिस के कर्नल रोलैंड बटलर ने बुधवार अपराह्न में संवाददाता सम्मेलन में कहा, "गोताखोरों ने पुल के मध्य क्षेत्र में लगभग 25 फीट पानी में डूबे एक लाल पिकअप ट्रक को पाया। गोताखोरों ने वाहन के भीतर फंसे इस त्रासदी के दो पीड़ितों को बरामद किया।"

see more..
image