Friday, Apr 19 2024 | Time 05:37 Hrs(IST)
image
खेल


द. अफ्रीका के वर्ष के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर चुने गये क्विंटन डी कॉक

द. अफ्रीका के वर्ष के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर चुने गये क्विंटन डी कॉक

जोहानसबर्ग, 05 जुलाई (वार्ता) विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक शनिवार को हुए वर्चुअल सम्मान समारोह में दक्षिण अफ्रीका के वर्ष के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर चुने गये। उन्हें इस वर्ष के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटर का भी खिताब मिला जबकि लॉरा वोल्वार्ट को वर्ष की सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर और वनडे क्रिकेटर के खिताब से सम्मानित किया गया।

डी कॉक वर्ष के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब दूसरी बार जीतने वाले दक्षिण अफ्रीका के छठे खिलाड़ी बने हैं। इससे पहले मखाया एनतिनी, कैगिसो रबादा, हाशिम अमला, एबी डिविलियर्स और जैक्स कैलिस ने दो-दो बार यह खिताब जीता था।

लुंगी एनगिदी को पुरुषों की श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ वनडे क्रिकेटर और टी-20 क्रिकेटर का पुरस्कार मिला। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में पांच विकेट लेने वाले एनरिच नोर्त्जे को वर्ष के उभरते खिलाड़ी का पुरस्कार मिला।

शबनिम इस्माइल को वर्ष की सर्वश्रेष्ठ टी-20 महिला क्रिकेटर चुना गया जबकि बाएं हाथ की स्पिनर नॉनकुलुलेको म्लाबा वर्ष की सर्वश्रेष्ठ उभरती खिलाड़ी चुनी गयीं।


क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) के कार्यवाहक मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ जैक्स फॉल ने कहा, “क्विंटन और लारा ने वह मानक तय किए हैं जो हम अपने खिलाड़ियों से उम्मीद करते हैं।”

उन्होंने कहा कि क्विंटन टेस्ट क्रिकेट में अग्रणी विकेटकीपर बल्लेबाज हैं और वास्तव में क्रिकेट के दोनों प्रारूपों में प्रमुख बल्लेबाजों में से एक है। वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हालिया वनडे सीरीज में बेहतरीन कप्तान साबित हुए थे। दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को इस वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप किया था।

फॉल ने कहा, “लॉरा आईसीसी महिला टी-20 विश्वकप के समापन के बाद टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ एकादश में शामिल की गई थीं जिससे पता लगता है कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उन्होंने सम्मान अर्जित किया है। 21 वर्ष की लॉरा के पास आगे शानदार भविष्य है और उम्मीद है कि अगले वर्ष आईसीसी महिला विश्वकप में वह दक्षिण अफ्रीका की उम्मीदों के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगी।”

शुभम राज

वार्ता

 

More News
रोमांचक मुकाबले में मुम्बई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को नौ रन से हराया

रोमांचक मुकाबले में मुम्बई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को नौ रन से हराया

18 Apr 2024 | 11:51 PM

मुल्लांपुर 18 अप्रैल (वार्ता) सूर्यकुमार यादव (78) रनों की शानदार अर्धशतीय पारी और उसके बाद जसप्रीत बुमराह और गेराल्ड कोएत्जी की कातिलाना गेंदबाजी के दम पर मुम्बई इंडियंस ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 33वें मैच में पंजाब किंग्स को नौ रन से हरा दिया है। मुम्बई इंडियंस की सात मैचों में यह चौथी जीत है।

see more..
मुम्बई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को दिया 193 रनों का लक्ष्य

मुम्बई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को दिया 193 रनों का लक्ष्य

18 Apr 2024 | 9:39 PM

मुल्लांपुर 18 अप्रैल (वार्ता) सूर्यकुमार यादव (78), रोहित शर्मा (36) और तलिक वर्मा के नाबाद (34) रनों की शानदार पारी के दम पर मुम्बई इंडियंस ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 33वें मैच में पंजाब किंग्स को जीत के लिए 193 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image