Friday, Apr 26 2024 | Time 04:00 Hrs(IST)
image
दुनिया


द कोरिया में कोरोना वायरस के 15 नए मामलों की पुष्टि

सोल, 19 फरवरी (वार्ता) दक्षिण कोरिया ने बुधवार को कोरोना वायरस के 15 नए मामलों की पुष्टि की है जिन्हें मिलाकर देश में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 46 हो गई है। सेेेंटर फार डिसीज कंंट्रोल एंड प्रिवेशन (केसीडीसी) ने यह जानकारी दी है।
केसीडीसी ने यहां जारी एक बयान में कहा कि इन 15 नये मामलों में से 13 मामले दाएगु शहर और गाएनबुक प्रांत में सामने आए है। पीड़ितों में एक 10 वर्ष की बच्ची भी है और एक अन्य मरीज की उम्र 77 वर्ष है।
सोल में कल अधिकारियों ने एक 61 वर्षीय महिला में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी और इस महिला ने हाल में कोई विदेश यात्रा भी नहीं की थी और न ही वह किसी संक्रमित व्यक्ति की चपेट में आई थी।
कोरोना वायरस का पता सबसे पहले चीन के वुहान में दिसंबर में लगा था और तब से अब तक यह 25 से अधिक देशों में फैल चुका है।
जितेन्द्र.श्रवण
वार्ता
image