Wednesday, Apr 24 2024 | Time 18:42 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


दुग्ध सहकारी संघ ने दूध के खरीद मूल्य में वृद्धि की

अजमेर, 20 नवम्बर (वार्ता) राजस्थान में अजमेर जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ ने दूध की आवक में कमी को ध्यान में रखते पशुपालकों के खरीद मूल्य में 20 पैसे प्रति फैट की वृद्धि की है।
प्रबंध संचालक प्रदीप चतुर्वेदी ने आज बताया कि पशुपालकों को कल से नवंबर से दुग्ध खरीद के मूल्य में बीस पैसे प्रति फैट ज्यादा दिया जाएगा। यह वृद्धि मार्च 2020 तक जारी रहेगी। इस वृद्धि के बाद वर्तमान क्रय मूल्य 630 रुपए प्रति फैट से बढ़कर 650 रुपए प्रति फैट हो जाएगा। इस वृद्धि से पशुपालकों को 1.25 रुपये प्रति लीटर अधिक भुगतान किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस वृद्धि के बाद चार लाख लीटर प्रतिदिन अधिक दूध संकलन की संभावनाएं बढ़ गई हैं। इस बढ़ी हुई दर के बाद पशुपालकों को कुल साढ़े छह करोड़ रूपये का अतिरिक्त भुगतान किया जा सकेगा। उक्त दर में मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादक संबल योजना के तहत दो रुपये प्रति लीटर भी सम्मिलित हैं।
अनुराग सुनील
वार्ता
image