Thursday, Mar 28 2024 | Time 18:09 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


दादा भुसे ने लोगों से बार-बार बाजार नहीं जाने का किया अनुरोध

दादा भुसे ने लोगों से बार-बार बाजार नहीं जाने का किया अनुरोध

पालघर, 20 अप्रैल (वार्ता) मुंबई से सटे पालघर जिले के अभिभावक मंत्री दादा भुसे ने मंगलवार को जनता से अपील की कि प्रतिदिन बाजार जाने से बचें विशेषकर सब्जी खरीदने नहीं जायें।

श्री भुसे ने संवाददाताओं से कहा कि कोरोना महामारी की वर्तमान स्थिति को देखते हुए प्रशासन कदम उठा रही है और इसमें जनता का भी सहयोग आवश्यक है। यदि लोग प्रतिदिन बाजार नहीं जायेंगे तो बाजार में भीड़ कम होगी और कोरोना वायरस की श्रृंखला को तोड़ने में मदद मिलेगी।

उन्होंने जनता से आग्रह किया हि सप्ताह में दो या तीन दिन बाजार जाएं और आवश्यक सामान खरीद लें ताकि प्रतिदिन बाजार नहीं जाना पड़े। इसके अलावा बच्चों को अपने साथ बाजार न ले जाएं। जिला प्रशासन के साथ श्री भुसे की आज कोरोना समीक्षा बैठक थी। बैठक के बाद उन्होंने दवा, ऑक्सीजन, बेड, रेमिडिसिविर और सेवा देने वाले लोगों के संबंध में भी बात की।

त्रिपाठी.श्रवण

वार्ता

image