Wednesday, Apr 24 2024 | Time 15:43 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


दून में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ किया प्रदर्शन

देहरादून, 15 दिसंबर (वार्ता) उत्तराखंड के देहरादून में मुस्लिम सेवा संगठन के बैनर तले रविवार को धरना स्थल से लेकर कचहरी भवन परिसर तक जुलूस निकाला गया और मुस्लिम समुदाय के सैकड़ों लोगों ने नागरिकता संशोधन बिल का विरोध करते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुस्लिम समुदाय के लोग आज सुबह करीब बारह बजे भारी संख्या में धरना स्थल पर एकत्रित हुए। प्रदर्शनकारियों ने हाथों में तिरंगा लिए और नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ बैनर, पोस्टर हाथ में लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
इस कानून का विरोध कर रहे लोग नारेबाजी करते हुए कचहरी भवन पहुंचे और वहां उपजिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को संबोधित ज्ञापन सौपा। साथ ही नागरिकता कानून को तत्काल प्रभाव से खारिज करने की मांग की गई।
सं. उप्रेती
वार्ता
image