Friday, Apr 19 2024 | Time 15:57 Hrs(IST)
image
भारत


दुनिया भर में भारतीयों ने मनाया गणतंत्र दिवस

नयी दिल्ली 26 जनवरी (वार्ता) दुनिया भर के भारतीय दूतावासों और मिशनों में रविवार को 71 वां गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया गया।
इस दौरान दूतावासों और मिशनों मेे तिरंगा फहराया गया और राष्ट्रगान तथा देशभक्ति गीत गाये गये।
चीन में हालांकि कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुये दूतावास में गणतंत्र दिवस समारोह को रद्द कर दिया गया।
दूतावास ने एक नोट में कहा, “चीन में फैले कोरोना वायरस के मद्देनजर चीन के अधिकारियों के विचार विमर्श करने के बाद सार्वजनिक समारोह को रद्द कर दिया गया। जिसके बाद बीजिंग स्थित दूतावास ने गणतंत्र दिवस समारोह के निर्धारित कार्याक्रम को नहीं मनाने का निर्णय लिया।”
उन्होंने कहा, “हम इस अवसर पर चीन में रह रहे भारतीय समुदाय के लोगों को गणतंत्र दिवस बहुत बधायी।”
पाकिस्तान के इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग के प्रमुख गौरव अहलूवालिया ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर तिरंगा फहराया।
उच्चायोग ने ट्वीट कर कहा, “पाकिस्तान स्थित भारतीय उच्चायोग में 71वां गणतंत्र दिवस समाराेह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।”
आस्ट्रेलिया के कैनबरा में इंडिया हाउस में भारतीय उच्चायोग ने इस अवसर कार्यक्रम का आयोजन किया।
उन्होंने कहा, “मेलबोर्न स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास आप सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधायी। इस दिन को हमारे साथ मनाने के लिए सभी का धन्यवाद।”
श्रीलंका में भारतीय उच्चायुक्त तरनजीत सिंह संधू के नेतृत्व में भारतीय समुदाय ने गणतंत्र दिवस समारोह मनाया।
श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे पत्नी शिरंती राजपक्षे के साथ गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल हुए।
श्री राजपक्षे ने ट्वीट किया, “ मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत के लोगों को 71 वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देना चाहता हूं।”
नीदरलैंड के वसेनार में बड़ी संख्या में भारतीय समुदायों के लोगों गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लिया।
बांग्लादेश में उच्चायुक्त रीवा गांगुली दास ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद का संबोधन पढ़ा।
ढाका में भारतीय उच्चायोग ने कहा, “भारतीय समुदाय के युवा बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत पेश किया। भारतीय समुदाय के लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।”
नेपाल के काठमांडू में भारतीय दूतावास में गणतंत्र दिवस समारोह में भारतीय समुदाय के लोगों ने भारत के मित्र और अधिकारियों ने भाग लिया।
इजरायल में भारतीय राजदूत संजीव सिंगला ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और तेल अवीव में दूतावास में राष्ट्रपति के संदेश को पढ़ा।
मालदीव में भारतीय राजदूत सुंजय सुधीर ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और भारतीय समुदाय के लोगों साथ गणतंत्र दिवस समारोह मनाया।
मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद ने ट्वीट कर इस अवसर पर भारतीय को शुभकामनाएं दी।
मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलीह ने भी ट्विटर कर कहा,“राष्ट्रपति कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत के लागों को 71 वें गणतंत्र दिवस पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं।”
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मालद्वीप के राष्ट्रपति और श्रीलंका के प्रधानमंत्री को धन्यवाद किया।
राम आशा
वार्ता
More News
तेजस मार्क 1 ए के लिए वायु सेना के साथ अभी अनुबंध नहीं हुआ : एचएएल

तेजस मार्क 1 ए के लिए वायु सेना के साथ अभी अनुबंध नहीं हुआ : एचएएल

19 Apr 2024 | 3:47 PM

नयी दिल्ली 19 अप्रैल (वार्ता) रक्षा क्षेत्र के सार्वजनिक उपक्रम हिन्दुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) ने शुक्रवार को स्पष्ट किया कि 97 तेजस मार्क 1 ए लड़ाकू विमानों की खरीद के संबंध में अभी वायु सेना के साथ समझौते पर हस्ताक्षर नहीं किये गये हैं।

see more..
शाह ने की लोगों से देश के विकास एवं सुरक्षा के लिए मतदान करने की अपील

शाह ने की लोगों से देश के विकास एवं सुरक्षा के लिए मतदान करने की अपील

19 Apr 2024 | 3:01 PM

नयी दिल्ली 19 अप्रैल (वार्ता) केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को लोकसभा चुनावों के पहले चरण में लोगों से देश के विकास, सुरक्षा, एकता एवं संप्रभुता के लिए भारी संख्या में मतदान करने की अपील की।

see more..
जेल में केजरीवाल को नहीं दी जा रही इंसुलिन: आप

जेल में केजरीवाल को नहीं दी जा रही इंसुलिन: आप

19 Apr 2024 | 2:57 PM

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (वार्ता) आम आदमी पार्टी (आप) ने मोदी सरकार के इशारे पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के जीवन के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाते हुए कहा कि जेल में उनको इंसुलिन नहीं दी जा रही है।

see more..
पहले चरण में अपराह्न 13 बजे तक 29.91 से 53.04 प्रतिशत तक मतदान

पहले चरण में अपराह्न 13 बजे तक 29.91 से 53.04 प्रतिशत तक मतदान

19 Apr 2024 | 2:44 PM

नयी दिल्ली 19 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनाव के लिये 21 राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशाें में शुक्रवार को पहले चरण में पहले छह घंटों में (अपराह्न 13 बजे तक) लक्षद्वीप में न्यूनतम 29.91 प्रतिशत और त्रिपुरा में अधिकतम 53.04 प्रतिशत मतदान हुआ।

see more..
image