Friday, Mar 29 2024 | Time 02:19 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


दुपहिया वाहन गिरोह के 14 सदस्य गिरफ्तार

खरगोन 19 नवंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के खरगोन जिले की भगवानपुरा थाना पुलिस ने 14 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे 55 दुपहिया वाहन बरामद किए हैं।
इंदौर जोन के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक वरुण कपूर ने आज अपरान्ह खरगोन में बताया कि भगवानपुरा पुलिस ने गिरोह के मुखिया दिनेश बंजारा और पप्पू समेत 14 लोगों को गिरफ्तार कर उनसे देवास, इंदौर, उज्जैन और खरगोन जिलों से चुराये गये 55 दुपहिया वाहन जप्त किये हैं।
आरोपियों से फर्जी रजिस्ट्रेशन कार्ड भी बरामद हुए हैं।
उन्होंने बताया कि वह वस्तुएं खरीदने बेचने की वेबसाइट ओ एल एक्स पर मिलते-जुलते दुपहिया वाहनों के रजिस्ट्रेशन नंबर निकाल लेते थे तथा उन नंबरों को चुराए हुए वाहनों पर लगाकर ग्राहकों को आसानी से प्रभावित कर लेते थे।
उन्होंने बताया कि आरोपियों से नेशनल थर्मल पावर कारपोरेशन (सेलदा, बेड़िया थाना जिला खरगोन) के मैनेजर से लूटे गए लैपटाप और राशि भी बरामद की गई है। इसके अलावा एनटीपीसी प्लांट से चुराए गए एलईडी लाइट, पाइपलाइन की फिटिंग, वायर तथा अन्य सामान भी बरामद किए गए हैं ।पुलिस ने आरोपियों से सामान खरीदने वाले बेड़िया निवासी सलीम को भी गिरफ्तार किया है।
श्री कपूर ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में और भी चोरियां सामने आ सकती है।
नाग
वार्ता
image