Friday, Apr 19 2024 | Time 19:10 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


दुबई प्रतिनिधिमंडल ने पलानीस्वामी से मुलाकात की

चेन्नई, 20 नवंबर (वार्ता) तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई के पलानीस्वामी ने राज्य में निवेश करने के लिए दुबई से आए प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात कर राज्य में निवेश की संभावनाओं के बारे में जानकारी दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दुबई से आए प्रतिनधिमंडल ने राज्य सचिवालय में श्री पलानीस्वामी से मुलाकात की। श्री पलानीस्वामी ने हाल ही में ब्रिटेन, अमेरिका और दुबई का दौरा किया था और वहां निवेशकों को राज्य में निवेश के लिए आमंत्रित किया था। इस दौरान कुल 8835 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्तावों पर सहमति व्यक्त की गई थी।
सूत्रों ने बताया कि दुबई से आए प्रतिनिधिमंंडल ने बायो डीजल, सी फूड निर्यात और स्वास्थ्य क्षेत्र में 3500 करोड़ रुपए निवेश करने की बात कही है।
श्री पलानीस्वामी ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया है कि अगले तीन माह में सरकार उद्योगों के लिए उपयुक्त जमीन की पहचान कर लेगी।
उन्होंने बताया कि उद्योगों को शुरू करने में सभी तरह के कार्यों को पूरा करने के लिए छह माह की समयसीमा रखी गई है।
जितेन्द्र.श्रवण
वार्ता
image