Saturday, Apr 20 2024 | Time 14:50 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


दुमका में क्वारंटाइन केंद्र में मारपीट करने वाले सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी

दुमका 30 मई (वार्ता) झारखंड में दुमका जिले के सरैयाहाट थाना क्षेत्र में संचालित एक क्वारंटाइन केंद्र में बुधवार को प्रवासी मजदूरों के दो गुटों के बीच हुई मारपीट की घटना को लेकर पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस सूत्रों ने शनिवार को यहां बताया सरैयाहाट के कोठिया गांव स्थित आईटीआई भवन में संचालित क्वारंटाइन केंद्र में दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त प्रभारी कनीय अभियंता पोटला टुडू की शिकायत पर दर्ज प्राथमिकी में सात लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है। दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि रात को खाना खाने के दौरान कुछ प्रवासी मजदूर आपस में मारपीट करने लगे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि प्रखंड के बभनखेता गांव के सुबोध यादव, शिवकुमार यादव, खुबल यादव, चतरा मोड़ के प्रकाश राय, जनार्दन राय, लालदेव राय एवं महादेव राय आपस में झगड़ा कर केंद्र का माहौल बिगाड़ रहे हैं। अधिकारी एवं पुलिस के काफी समझाने बुझाने के बाद भी वे लोग नहीं माने और मारपीट कर प्रकाश राय, महादेव राय एवं जनार्धन राय को घायल कर दिया जिसका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सभी का इलाज कराया गया।
सूत्रों ने बताया कि नामजद मजदूरों द्वारा सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देश का अनुपालन नहीं किये जाने का भी आरोप लगाया गया है। थाना के स्तर पर संबंधित मामले में नामजद आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है।
सं सूरज
वार्ता
More News
बिहार: 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में किया लॉक

बिहार: 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में किया लॉक

19 Apr 2024 | 9:10 PM

पटना 19 अप्रैल (वार्ता) बिहार में प्रथम चरण की चार लोकसभा सीट गया (सु), औरंगाबाद, नवादा और जमुई (सु) में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए मतदान में लगभग 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट कर पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी समेत 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में लॉक कर दिया।

see more..
image