Tuesday, Apr 23 2024 | Time 19:29 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


दिया टार्च जलाना कोरोना का उपचार नहीं : अखिलेश

लखनऊ 05 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अपील पर कोरोना संक्रमण के खिलाफ लड़ाई में भले ही समूचा देश एकजुट होकर दीप प्रज्जवलन के कार्यक्रम में शरीक होकर अपनी कटिबद्धता जता चुका हो लेकिन समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव काे लगता है कि दिया टार्च जलाकर रोशनी जैसी प्रतीकात्मक कर्मकांडों से मनोरंजन ही किया जा सकता है लेकिन यह काेरोना का उपचार नहीं हो सकता।
श्री यादव ने रविवार को बयान जारी कर कहा कि कोरोना वायरस का संक्रमण तमाम प्रयासों के बावजूद फैलता ही जा रहा है। ऐसे में अब दीर्घकालीन व्यवस्थाएं करनी होगी। ताली-थाली के शोर या दिया-टार्च जलाकर रोशनी जैसी प्रतीकात्मक कर्मकाण्डों से मनोरंजन भले हो, वह कोरोना का उपचार नहीं है। गरीबों के घरों में चूल्हों की आग ठण्डी न हो, बच्चे दूध के बिना भूखे न सोएं और नौजवानों की आंखो में भविष्य का धुंध न पनपे इस ओर प्रधानमंत्री को ध्यान देना चाहिए।
उन्होने कहा कि इस समय स्वास्थ्य सेवाओं पर विशेष ध्यान देना होगा।देश प्रदेश की विशाल आबादी के जीवनयापन के लिए विशेष प्रबन्ध करने होंगे। सरकारी प्रयासों के अतिरिक्त समाजवादी पार्टी के नेता-कार्यकर्ता देशव्यापी लाॅकडाउन में भूखे, प्यासे, गरीबों असहायों की लगातार मदद कर रहे हैं। मास्क पहनकर और उचित दूरी बनाकर वे सेवाकार्य में रत है।
सपा अध्यक्ष ने कहा “ हम विशेष रूप से सरकार का ध्यान कोरोना आपदा के पश्चात् उत्पन्न होने वाले प्रभावों के बारे में भी सावधान करना चाहेंगे। देश में नोटबंदी-जीएसटी से कुप्रभावित उद्योगधंधे अब लाॅकडाउन के बाद पूरी तरह बंद हो चुके हैं। बेरोजगारी का संकट गहरा रहा है। श्रमिक पलायन से उत्पन्न स्थितियां भी चिंताजनक होंगी। निर्यात तो पूरी तरह बंद हो गया है। मंदी का प्रकोप बढ़ सकता है।”
उन्होने कहा कि कोरोना संकट के बाद कानून व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिए जाने की जरूरत होगी ही, यह भी देखना होगा कि काम-धाम बंद होने और सड़कों पर बेरोजगारी में घूम रहे नौजवानों को किस दिशा में प्रेरित किया जाएगा। अंतर्राज्यीय परिवहन बंदी से खाद्य, सब्जी, फल, दवाओं की कमी न होने पाए इस पर तो लाॅकडाउन पर ढील देते ही ध्यान देना होगा। इसमें तनिक भी प्रशासनिक उदासीनता काफी मंहगी साबित हो सकती है।
प्रदीप
वार्ता
More News
सहारनपुर में कार पेड़ से टकरायी,चार मरे

सहारनपुर में कार पेड़ से टकरायी,चार मरे

23 Apr 2024 | 6:39 PM

सहारनपुर, 23 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश में सहारनपुर जिले के फतेहपुर क्षेत्र में सोमवार रात तेज रफ्तार कार के सड़क किनारे पेड़ से टकराने से उसमे सवार पिता-पुत्र समेत चार लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रुप से घायल हो गये।

see more..
image