Saturday, Apr 20 2024 | Time 07:32 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


दुर्घटना-मौत बिहार दो पटना

राजगीर से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार नालंदा जिले के बिहार थाना क्षेत्र के नकट पूरा गांव के निकट आज ऑटो रिक्शा के पलटने से एक युवक की मौत हो गयी तथा छह अन्य घायल हो गये। ऑटो रिक्शा पर सवार लोग बिहारशरीफ जा रहे थे तभी नकट पूरा गांव के निकट ऑटो रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया। इस घटना में पटना जिले के पंडारक थाना क्षेत्र के मौसमा गांव निवासी अजय कुमार की मौत हो गई जबकि छह अन्य घायल हो गये।
मृतक अजय बिहारशरीफ के रामचंद्रपुर में किराये के मकान पर रहकर पढ़ाई करता था। वह छठ पर्व के दौरान अपने गांव गया हुआ था और पूजा के बाद बिहारशरीफ लौट रहा था।घायलों को बिहार शरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।
मुजफ्फरपुर से प्राप्त समाचार के अनुसार जिले के कांटी थाना क्षेत्र में पंचायत भवन के निकट आज बस की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी। दुर्घटना के बाद बस का चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। मृतक की पहचान नालंदा जिले के सरमेरा थाना क्षेत्र निवासी नीरज कुमार (23) के रूप में की गयी है। शव पोस्टमार्टम के लिये श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है।
प्रेम
जारी वार्ता
More News
बिहार: 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में किया लॉक

बिहार: 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में किया लॉक

19 Apr 2024 | 9:10 PM

पटना 19 अप्रैल (वार्ता) बिहार में प्रथम चरण की चार लोकसभा सीट गया (सु), औरंगाबाद, नवादा और जमुई (सु) में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए मतदान में लगभग 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट कर पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी समेत 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में लॉक कर दिया।

see more..
image