Thursday, Apr 25 2024 | Time 19:09 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


द्रमुक ने प्रधानमंत्री से बिजली बिल वापस लेने का किया आग्रह

चेन्नई, 28 मई (वार्ता) तमिलनाडु में विपक्षी दल द्रविड मुनेत्र कषगम (द्रमुक) ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से प्रस्तावित बिजली बिल (संशोधन) वापस लेने का आग्रह किया है।
द्रमुक अध्यक्ष एम के स्टॉलिन ने श्री मोदी को इस सिलसिले में एक पत्र लिखा। उन्होंने इसके साथ ही गैर भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों से इसके लिए समर्थन मांगा है। उन्होंने कहा कि 1990 में द्रमुक प्रमुख एम करुणानिधि ने ‘सभी किसानों के लिए मुफ्त बिजली आपूर्ति’ योजना की घोषणा की थी। देश के इतिहास में पहली बार किसी ने किसानों के कल्याण के लिए उनका हक दिलाया था।
उन्होंने कहा कि यह नीति तमिलनाडु में आर्थिक विकास का प्रमुख आधार रही है, यह लाखों किसानों को संरक्षण प्रदान करती है।
उन्होंने कहा कि विधेयक में कई प्रावधान संविधान में निहित राज्यों अधिकारों और संघवाद के सिद्धांतों के खिलाफ है।
उन्होंने कहा, “इसलिए द्रमुक अध्यक्ष के रूप में मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि आप इसे वापस ले लें। प्रस्तावित बिजली (संशोधन) विधेयक राज्यों की विधायी शक्तियों को कम करने और किसानों के लिए मुफ्त बिजली रद्द करने का प्रस्ताव है।”
राम.श्रवण
वार्ता
image