Thursday, Apr 18 2024 | Time 21:27 Hrs(IST)
image
राज्य » जम्मू-कश्मीर


दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने किया कश्मीर का दौरा

बारामूला,23 जनवरी (वार्ता) केंद्रीय दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कश्मीर में इंटरनेट सेवाओं के चरणबद्ध तरीके से बहाल होने का भरोसा दिलाते हुए गुरुवार को कहा कि जम्मू और कश्मीर जाने वाले मंत्रियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रशासित प्रदेशों के विकास के प्रयास करने का निर्देश दिया है।
श्री प्रसाद ने कहा, “बहुत सारे स्थानों पर इंटरनेट पुन: स्थापित हो चुका है और कई अन्य जगहों पर भी चरणबद्ध तरीके से कार्यान्वित हो जाएगा। ”
केंद्रीय मंत्री बुधवार को श्रीनगर पहुंचे जिसके बाद उन्होंने गुरुवार उत्तरी कश्मीर जिले बारामूला का दौरा किया। यहां उन्होंने खेल स्टेडियम का उद्धघाटन करने के अलावा कई प्रतिनिधिमंडलों के साथ बातचीत भी की।
श्री प्रसाद ने उद्धघाटन समारोह में कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी मंत्रियों को जम्मू कश्मीर का दौरा कर वहां विकास कार्यों को करने का प्रयास करने को कहा है। मैंने कल श्रीनगर में महिला डाकखाने,श्रीनगर टेक्नोलॉजी पार्क में इनक्यूबेशन सेंटर का उद्धघाटन करने के अलावा दो हॉस्टलों की आधारशिला रखी। ”
श्री प्रसाद ने आयकर आयकर अपीलीय न्यायाधिकरण की सर्किट बेंच की शुरुआत जल्द ही श्रीनगर में होगी। इसके अलावा जम्मू कश्मीर के 350 वकीलों जल्द ही नोटरी बन जाएंगे।
उन्होंने कहा, “मैं बारामूला में आकर बहुत खुश हूं जहां हमने इंडोर स्टेडियम का उद्धघाटन किया। मैं प्रशासन के किए कार्यों की प्रशंसा करता हूं।”
श्री प्रसाद ने खेलों के विकास के लिए हर संभव मदद किए जाने के बारे में बताते हुए कहा, “बच्चे यहां बहुत खुश हैं। यह बहुत ही खुशी की बात है कि बच्चे राष्ट्रीय स्तर पर खेलने में सक्षम है। मैंने जम्मू एवं कश्मीर प्रशासन से कहा है कि बच्चों को हरसंभव मदद देना चाहिए। ”
उन्होंने कहा सरकार विकास कार्यों के लिए हर जरूरी बुनियादी ढांचों को स्थापित करेगी और जम्मू और कश्मीर से आईटी उत्पादों का निर्यात करेेगी।
जितेन्द्र शुभम.
वार्ता
More News
जम्मू-कश्मीर के ऊंचे इलाकों में बारिश, हल्की बर्फबारी के आसार

जम्मू-कश्मीर के ऊंचे इलाकों में बारिश, हल्की बर्फबारी के आसार

18 Apr 2024 | 6:45 PM

श्रीनगर, 18 अप्रैल (वार्ता) जम्मू-कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में अगले 24 घंटों के दौरान व्यापक बारिश और हल्के हिमपात के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र, श्रीनगर ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

see more..
श्रीनगर लोस सीट के लिए अधिसूचना जारी

श्रीनगर लोस सीट के लिए अधिसूचना जारी

18 Apr 2024 | 6:43 PM

श्रीनगर, 18 अप्रैल (वार्ता) श्रीनगर लोकसभा सीट पर होने वाले मतदान के लिए रिटर्निंग अधिकारी ने गुरुवार को अधिसूचना जारी की।

see more..
महबूबा, अल्ताफ ने लोस सीट के लिए नामांकन पत्र किये दाखिल

महबूबा, अल्ताफ ने लोस सीट के लिए नामांकन पत्र किये दाखिल

18 Apr 2024 | 6:32 PM

श्रीनगर, 18 अप्रैल (वार्ता) केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री एवं पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती और नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के नेता मियां अल्ताफ ने गुरुवार को अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट के लिए अपने नामांकन पत्र दाखिल किये।

see more..
image