Friday, Apr 19 2024 | Time 12:49 Hrs(IST)
image
राज्य » जम्मू-कश्मीर


दो लाख 95 हजार श्रद्धालुओं ने किये बाबा बर्फानी के दर्शन

दो लाख 95 हजार श्रद्धालुओं ने किये बाबा बर्फानी के दर्शन

श्रीनगर 24 जुलाई (वार्ता) जम्मू कश्मीर में एक जुलाई से शुरू हुई वार्षिक अमरनाथ यात्रा के दौरान अब तक करीब दो लाख 95 हजार श्रद्धालु स्वनिर्मित हिमशिवलिंग के दर्शन कर चुके हैं।

इसी बीच, जम्मू के भगवती नगर आधार शिविर यात्री निवास से बुधवार सुबह 2723 तीर्थ यात्रियों का एक नया जत्था ‘बम बम भोले’ के उद्घोष के साथ कड़ी सुरक्षा के बीच अमरनाथ गुफा स्थित बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए रवाना हुआ। जिसमें महिला, साधु, साध्वी और बच्चे भी शामिल हैं।

तीर्थयात्रियों का 100 वाहनों का काफिला केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की कड़ी सुरक्षा के बीच आधार शिविर से रवाना हुआ।

एक यात्रा अधिकारी ने यूनीवार्ता को बताया कि जम्मू के भगवती नगर आधार शिविर से 1114 पुरुष, 220 महिलाएं, एक बच्चा और 141 साधु 51 वाहनों में पहलगाम मार्ग के लिए रवाना हुए जबकि 837 पुरुष, 406 महिलाएं और चार बच्चे बालटाल मार्ग के लिए बसों और अन्य छोटे वाहनों समेत कुल 49 वाहनों में रवाना हुए।

बालटाल और पहलगाम दोनों ही मार्गों से यात्रा सुचारू रूप से जारी है और मौसम खुशनुमा बना हुआ है।

अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को महिलाओं, साधुओं और बच्चों समेत कुल 8659 तीर्थयात्रियों ने पवित्र गुफा में बाबा बर्फानी के दर्शन किए।

‘हर-हर महादेव’ और ‘बम-बम भोले’ के उद्घोष के साथ पैदल चलने वाले तीर्थयात्रियों के आज दोपहर बाद पवित्र गुफा पहुंचने की उम्मीद है। पवित्र गुफा में रविवार को हिमशिवलिंग के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं ने बालटाल आधार शिविर की ओर अपनी वापसी यात्रा शुरू कर दी है।

तीर्थयात्रियों का एक नया जत्था नुनवान पहलगाम आधार शिविर से चंदनवाड़ी के लिए रवाना हुआ। रात भर विश्राम करने के बाद कल सुबह तीर्थयात्री अगले पड़ाव के लिए रवाना होंगे।

पारंपरिक मार्ग पर अलग-अलग स्थानों पर विश्राम करने वाले तीर्थयात्रियों ने भी आज सुबह पवित्र गुफा के लिए अपनी आगे की यात्रा शुरू की। नजदीकी स्थानों पर विश्राम करने वाले तीर्थयात्रियों ने भी पवित्र गुफा की ओर बढ़ना शुरू कर दिया है।

एक जुलाई से अब तक रिकार्ड 2.95 लाख तीर्थयात्री पवित्र अमरनाथ गुफा में स्वनिर्मित हिमशिवलिंग के दर्शन कर चुके हैं। 46 दिनों तक चलने वाली इस यात्रा को सुचारू और सफल बनाने के लिये बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गयी है। यह यात्रा 15 अगस्त को श्रावण पूर्णिमा (रक्षाबंधन) के दिन समाप्त होगी।

रवि, उप्रेती

वार्ता

More News
केंद्र लोगों की आकांक्षाओं का प्रतिनिधित्व करने वालों के साथ खड़ा :बुखारी

केंद्र लोगों की आकांक्षाओं का प्रतिनिधित्व करने वालों के साथ खड़ा :बुखारी

18 Apr 2024 | 10:52 PM

श्रीनगर, 18 अप्रैल (वार्ता) जम्मू कश्मीर में अपनी पार्टी के अध्यक्ष अल्ताफ बुखारी ने गुरुवार को कहा कि केन्द्र सरकार उन लोगों के साथ खड़ी है जो जम्मू-कश्मीर के लोगों की आकांक्षाओं का प्रतिनिधित्व करते हैं।

see more..
सिन्हा ने की उद्योग एवं वाणिज्य विभाग की समीक्षा बैठक

सिन्हा ने की उद्योग एवं वाणिज्य विभाग की समीक्षा बैठक

18 Apr 2024 | 10:52 PM

जम्मू, 18 अप्रैल (वार्ता) जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने गुरुवार को उद्योग और वाणिज्य विभाग तथा भूविज्ञान एवं खनन विभाग की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की।

see more..
जम्मू-कश्मीर के ऊंचे इलाकों में बारिश, हल्की बर्फबारी के आसार

जम्मू-कश्मीर के ऊंचे इलाकों में बारिश, हल्की बर्फबारी के आसार

18 Apr 2024 | 6:45 PM

श्रीनगर, 18 अप्रैल (वार्ता) जम्मू-कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में अगले 24 घंटों के दौरान व्यापक बारिश और हल्के हिमपात के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र, श्रीनगर ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

see more..
image