Wednesday, Apr 24 2024 | Time 18:51 Hrs(IST)
image
भारत


दिल्ली पुलिस के 38 कर्मियों को पुलिस पदक सम्मान

दिल्ली पुलिस के 38 कर्मियों को पुलिस पदक सम्मान

नयी दिल्ली, 25 जनवरी (वार्ता) दिल्ली पुलिस के 38 कर्मियों को उनकी सेवाओं के लिए पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर 17 पुलिसकर्मियों को वीरता के लिए पुलिस पदक, विशिष्ट सेवा के लिए तीन को राष्ट्रपति पुलिस पदक और सराहनीय सेवा के लिए 18 को पुलिस पदक प्रदान किए गए।

वीरता पदक पाने वालों में पुलिस उपायुक्त पुलिस उपायुक्त संजीव कुमार यादव, पुलिस उपायुक्त प्रमोद सिंह कुशवाहा, पुलिस उपायुक्त डॉ जी रामगोपाल नायक, एसीपी हृदय भूषण, एसीपी राजेश कुमार, इंस्पेक्टर प्रभात कुमार पंकज, इंस्पेक्टर विनय त्यागी, इंस्पेक्टर पंकज कुमार, इंस्पेक्टर विनोद कुमार, सबइंस्पेक्टर कृष्ण कुमार, सबइंस्पेक्टर नीरज कुमार शर्मा, सबइंस्पेक्टर संदेश के, एएसआई भूपेंद्र कुमार, हेडकांस्टेबल गिरधर सिंह गुर्जर, कांस्टेबल गुरदीप सिंह तथा कुलदीप सिंह शामिल हैं। इस साल पुलिस उपायुक्त प्रमोद सिंह कुशवाहा को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए दो बार वीरता पदक के लिए चयनित किया गया है। श्री कुशवाहा की टीम ने प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन आईएसआईएस के संदेहास्पद आतंकवादी यूसुफ खान जो अकेला ही विस्फोटक से दिल्ली को दहलाने की फिराक में था को पिछले साल 21 अगस्त को धौलाकुंआ से गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की थी। इसी प्रकार एक अन्य खूंखार आतंकवादी को वजीराबाद के पास से मुठभेड़ के बाद दबोचने में सफलता हासिल कर वीरता का परिचय दिया था।

विशिष्ट सेवा के लिए विशेष पुलिस आयुक्त नीरज ठाकुर, एसीपी रितम्बरा प्रकाश एसआई सुरेश कुमार को राष्ट्रपति पुलिस पदक दिया गया।

सराहनीय सेवा के लिए 18 पुलिसकर्मियों को पुलिस पदक प्रदान किया गया जिनमें पुलिस उपायुक्त राजेश देव, पुलिस उपायुक्त संजीव कुमार यादव, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त राजेन्द्र प्रसाद मीणा, एसीपी अनिल शर्मा, इंस्पेक्टर जरनैल सिंह, इंस्पेक्टर विनोद नारंग, इंस्पेक्टर मनीष जोशी, इंस्पेक्टर हरीष कुमार बक्शी, इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह, इंस्पेक्टर प्रतिभा शर्मा, एएसआई बहादुर शर्मा, एएसआई रेखा, एएसआई महाबीर सिंह, हेडकांस्टेबल दिनेश कुमार, हेडकांस्टेबल गीता देवी, विनोद कुमार, कांस्टेबल नरेश यादव तथा कांस्टेबल हरिराम शामिल है।

आजाद.संजय

वार्ता

image