Tuesday, Apr 16 2024 | Time 17:04 Hrs(IST)
image
भारत


दिल्ली में करीब 39 करोड़ रु मूल्य की शराब,नशीले पदार्थ और नकदी जब्त

नयी दिल्ली, 27 जनवरी (वार्ता) दिल्ली विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए विभिन्न कानून और प्रवर्तन एजेंसियों की अवांछनीय गतिविधियों में लिप्त लोगों पर पैनी नजर ने अब तक करीब 39 करोड़ रुपए मूल्य की शराब,नशीले पदार्थ, कीमती धातु और नकदी जप्त की जा चुकी है।
दिल्ली के चुनाव अधिकारी रणबीर सिंह ने सोमवार को आदर्श आचार संहिता उल्लंघन (एमसीसी) के संबंध में मीडिया से बातचीत में कहा कि छह जनवरी को चुनाव के एलान के साथ एमसीसी लागू हो गई थी, तब से 24 जनवरी तक विभिन्न एजेंसियों ने 38 करोड़ 64 लाख 38 हजार 390 रुपए मूल्य की शराब, नशीले पदार्थ, कीमती धातु और नकदी जब्त की है।
श्री सिंह ने बताया कि इस अवधि में सात करोड़ 39 लाख चार हजार 340 रुपए की नकदी जब्त की गई है। पिछले विधानसभा चुनाव में दो करोड़ 42 हजार 79 हजार 766 रुपए मूल्य की शराब, नशीले पदार्थ, कीमती धातु और नकदी जब्त की गई। पिछले चुनाव में केवल 42 लाख 38 हजार 500 रुपए की नकदी जब्त की गयी थी।
उन्होंने बताया कि एमसीसी उल्लंघन के कुल 402 मामलों में 390 प्राथमिकी और 12 दैनिक प्रविष्टियां हैं। सबसे अधिक 21 आम आदमी पार्टी (आप) के खिलाफ दर्ज की गई हैं। इसमें 17 प्राथमिकी संपत्ति विरुपण कानून के तहत और चार दैनिक प्रविष्टयां हैं। कांग्रेस पर 10 और भाजपा पर चार प्राथमिकी और दैनिक प्रविष्टियां दर्ज की गई हैं जबकि 366 प्रविष्टयां गेन राजनीतिक दलों पर हैं।
हथियार कानून के तहत 331 प्राथमिकी दर्ज कर 381 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। चार करोड़ 66 लाख 53 हजार 500 रुपए कीमत का 135.64297 किलोग्राम नशीला पदार्थ जप्त किया गया है। वाहनों के दुरुपयोग , लाउडस्पीकर संबंधी नियमों के उल्लंघन , गैर कानूनी ढंग से बैठकें और मतदाताओं को लालच देने आदि के उल्लंघन के 16 मामले दर्ज किए गए । संपत्ति विरुपण के तहत 382 प्राथमिकी दर्ज की गई हैं।
श्री सिंह ने बताया कि एक करोड 36 लाख 90 हजार 550 करोड़ रुपए मूल्य की 52362.08 लीटर शराब पकड़ी गई है। सार्वजनिक परिवहन वाहनों में राजनीतिक विग्यापन लगाने के लिए 2210 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। इसके अलावा 362 गैर लाइसेंसी हथियार और 401 कारतूस जब्त किए गए। उन्होंने बताया कि 5196 लाइसेंसी हथियार जमा कराए गए हैं और अापराधिक दंड प्रक्रिया संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत 4015 और दिल्ली पुलिस अधिनियम के तहत 84366 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
मिश्रा.श्रवण
वार्ता
More News
बाबा रामदेव, बालकृष्ण को माफीनामा प्रकाशित करने का एक सप्ताह का मिला मौका

बाबा रामदेव, बालकृष्ण को माफीनामा प्रकाशित करने का एक सप्ताह का मिला मौका

16 Apr 2024 | 4:31 PM

नयी दिल्ली, 16 अप्रैल (वार्ता) उच्चतम न्यायालय ने विभिन्न बीमारियों के इलाज से संबंधित पतंजलि आयुर्वेद के 'भ्रामक' विज्ञापनों और एलोपैथिक चिकित्सा के 'खिलाफ' बयान देने से जुड़े अदालती अवमानना के ​​मामले में बाबा रामदेव और बालकृष्ण को एक सप्ताह के भीतर विज्ञापन के जरिए माफीनामा प्रकाशित करवाने का मंगलवार को मौका दिया।

see more..
प्रेम कुमार चौधरी, मनीष कुमार  कांग्रेस में शामिल

प्रेम कुमार चौधरी, मनीष कुमार कांग्रेस में शामिल

16 Apr 2024 | 4:30 PM

नयी दिल्ली, 16 अप्रैल (वार्ता) बिहार की विकासशील स्वराज पार्टी के नेता प्रेम चौधरी तथा प्रसिद्ध नेत्र चिकित्सा मनीष कुमार यादव आज कांग्रेस में शामिल हो गए।

see more..
निर्वाचित मुख्यमंत्री के साथ जेल में आतंकवादियों की तरह व्यवहार : संजय सिंह

निर्वाचित मुख्यमंत्री के साथ जेल में आतंकवादियों की तरह व्यवहार : संजय सिंह

16 Apr 2024 | 4:30 PM

नयी दिल्ली, 16 अप्रैल (वार्ता) आम आदमी पार्टी (आप) ने मंगलवार को कहा कि दिल्लीवालों के चहेते मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ जेल में आतंकवादियों जैसा व्यवहार किया जा रहा है और इससे आहत होकर उन्होंने देश की जनता के नाम संदेश भेजकर कहा कि वह आतंकवादी नहीं हैं।

see more..
सुप्रीम कोर्ट ने बाबा रामदेव, बालकृष्ण को विज्ञापन देकर माफी मांगने का दिया निर्देश

सुप्रीम कोर्ट ने बाबा रामदेव, बालकृष्ण को विज्ञापन देकर माफी मांगने का दिया निर्देश

16 Apr 2024 | 4:30 PM

नयी दिल्ली, 16 अप्रैल (वार्ता) उच्चतम न्यायालय ने विभिन्न बीमारियों के इलाज से संबंधित पतंजलि आयुर्वेद के 'भ्रामक' विज्ञापनों और एलोपैथिक चिकित्सा के 'खिलाफ' बयान देने से जुड़े अदालती अवमानना के ​​मामले में मंगलवार को योग गुरु बाबा रामदेव और उनके शिष्य पतंजलि आयुर्वेद के प्रबंध निदेशक आचार्य बालकृष्ण के अदालत में पेश होकर बिना शर्त माफी की मांग का संज्ञान लेते हुए उन्हें एक सप्ताह के भीतर विज्ञापन के जरिए माफीनामा प्रकाशित करवाने का निर्देश दिया।

see more..
सरकार बनते ही रदद् करेंगे अग्निपथ योजना : राहुल

सरकार बनते ही रदद् करेंगे अग्निपथ योजना : राहुल

16 Apr 2024 | 2:24 PM

नयी दिल्ली 16 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार की अग्निपथ योजना को सैनिकों का अपमान करार देते हुए आज फिर इसकी आलोचना की और कहा कि केंद्र में यदि कांग्रेस की सरकार बनती है तो अग्निपथ योजना को रद्द किया जाएगा।

see more..
image