Thursday, Apr 25 2024 | Time 19:11 Hrs(IST)
image
बिजनेस


दिल्ली, मुंबई में जेट एयरवेज के 443 स्लॉट दूसरे एयरलाइंस को दिये जायेंगे

नयी दिल्ली 18 अप्रैल (वार्ता) सरकार ने निजी विमान सेवा कंपनी जेट एयरवेज के अस्थायी रूप से सेवाएँ बंद करने के बाद दिल्ली और मुंबई में खाली हुये उसके 443 स्लॉटों का आवंटन अन्य विमान सेवा कंपनियों को करने का फैसला किया है।
नागर विमानन सचिव प्रदीप सिंह खरोला ने गुरुवार को हवाई अड्डा संचालकों और विमान सेवा कंपनियों के साथ अलग-अलग बैठकें की। बैठकों के बाद देर शाम उन्होंने संवाददाताओं को बताया कि मुंबई में 280 और दिल्ली में 163 स्लॉट खाली हुये हैं। यात्रियों को परेशानी से बचाने और किराये को नियंत्रण में रखने के उद्देश्य से ये स्लॉट दूसरी विमान सेवा कंपनियों को देने का फैसला किया गया है।
उन्होंने कहा “आरंभ में यह आवंटन तीन महीने के लिए किया जायेगा, लेकिन उसके बाद एक-एक महीना करके आवंटन की अवधि बढ़ाई जा सकती है। जेट एयरवेज की बोली प्रक्रिया पूरी होने के बाद कंपनी जब परिचालन दुबारा शुरू करेगी तो जैसे-जैसे उसके विमानों की संख्या बढ़ती जायेगी उसे पुराने स्लॉटों का आवंटन प्राथमिकता के आधार पर किया जायेगा।
श्री खरोला ने बताया कि एयरलाइनों ने आज की बैठक में बताया कि मई से जुलाई के दौरान वे कुल 30 अतिरिक्त विमान अपने बेड़े में जोड़ने वाले हैं। सभी एयरलाइन को कहा गया है कि वे अपने स्तर पर विमान हासिल करने की प्रक्रिया में गति लाने का प्रयास करें ताकि नये शामिल होने वाले अतिरिक्त विमानों की संख्या 30 से ज्यादा हो सके।
सरकारी विमान सेवा कंपनी एयर इंडिया तथा कुछ अन्य विमान सेवा कंपनियों ने कहा है कि वे विमान पट्टे पर देने वाली कंपनियों से उन विमानों को हासिल करने का भी प्रयास कर रहे हैं जिन्हें किराया नहीं मिलने के कारण पट्टेदारों ने ग्राउंड कर दिया है। ऐसे 20 से 30 विमानों के बारे में एक-दो सप्ताह में फैसला हो सकता है। ये विमान अभी देश में ही हैं और इसलिए इन्हें परिचालन में लाने में कम समय लगेगा।
अजीत आशा
जारी वार्ता
More News
पारस हेल्थकेयर ने गुरुग्राम में 300 बिस्तरों के अस्पताल के लिए किया भूमि पूजन

पारस हेल्थकेयर ने गुरुग्राम में 300 बिस्तरों के अस्पताल के लिए किया भूमि पूजन

25 Apr 2024 | 6:51 PM

गुरूग्राम, 25 अप्रैल (वार्ता) अस्पताल श्रृंखला कंपनी पारस हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के गुरुग्राम में 2006 में 300 बिस्तरों के लिए प्रस्तावित नए अस्पताल के लिए आज भूमि पूजन किया।

see more..
टेक महिंद्रा का मुनाफा 41 प्रतिशत घटा

टेक महिंद्रा का मुनाफा 41 प्रतिशत घटा

25 Apr 2024 | 6:48 PM

मुंबई 25 अप्रैल(वार्ता) सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की कंपनी टेक महिंद्रा ने 31 मार्च को समाप्त चौथी तिमाही में 661 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के शुद्ध लाभ की तुलना में 41 प्रतिशत कम है।

see more..
वेदांता का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 27 प्रतिशत घटा

वेदांता का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 27 प्रतिशत घटा

25 Apr 2024 | 6:44 PM

मुंबई, 25 अप्रैल (वार्ता) लौह अयस्क, एल्यूमीनियम, जस्ता, तेल और गैस क्षेत्र में परिचालन करने वाली कंपनी वेदांता लिमिटेड को वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ 27 प्रतिशत घटकर 2,273 करोड़ रुपये रहा जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 3132 करोड़ रुपये रहा था।

see more..
सीबीडीटी ने फॉर्म 10ए/10एबी दाखिल करने की तारीख बढ़ायी

सीबीडीटी ने फॉर्म 10ए/10एबी दाखिल करने की तारीख बढ़ायी

25 Apr 2024 | 6:40 PM

नयी दिल्ली 25 अप्रैल(वार्ता) केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने आयकर अधिनियम, 1961 के तहत फॉर्म 10ए/फॉर्म 10एबी दाखिल करने की तारीख को आगे बढ़ाते हुए 30 जून, 2024 कर दी है।

see more..
image