Thursday, Apr 25 2024 | Time 13:37 Hrs(IST)
image
भारत


दिल्ली में वायु की गुणवत्ता बदतर, ऑड-ईवन में हो सकता है इजाफा

दिल्ली में वायु की गुणवत्ता बदतर,  ऑड-ईवन में हो सकता है इजाफा

नयी दिल्ली,13 नवंबर (वार्ता) राजधानी दिल्ली में बुधवार को प्रदूषण के कारण वायु की गुणवत्ता काफी बदतर रही और दोपहर बाद एक बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक 452 दर्ज किया गया। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने यह जानकारी दी है।

इस हालत को देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि सरकार स्थिति की गंभीरता को देखते हुए ऑड-ईवन योजना की अवधि में इजाफा कर सकती है।

दिल्ली में वायु की गुणवत्ता पर इस समय 35 स्टेशनों से निगरानी की जा रही है और उन्हीं से प्राप्त जानकारी के आधार पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने यह औसत आंकड़े जारी किए हैं।

द्वारका, बवाना, आनंद विहार और वजीरपुर राजधानी में सबसे प्रदूषित रहे और इन स्थानों पर वायु गुणवत्ता सूचकांक 440 से ऊपर रहा है।

पड़ोसी राज्यों में पराली जलाए जाने में पिछले कई दिनों में कोई कमी नहीं आई है और इसकी वजह से गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद और अन्य समीपवर्ती हिस्सों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 440 से ऊपर रहा है।

पिछले कुछ दिनों में न्यूनतम तापमान में काफी कमी आई है और इसकी वजह से प्रदूषक तत्व हवा में लटके हुए हैं। इसके अलावा तेज हवाओं के नहीं चलने से भी ये तत्व वातावरण में निचले स्तर पर मौजूद हैं जिससे प्रदूषण की स्थिति और बदतर हुई है।

मौसम विभाग के अनुसार सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्षिक आर्द्रता का स्तर 87 प्रतिशत रहा और सुबह आसमान में काफी काेहरा छाया रहा। इसकी वजह से लोगों को सांस लेने में काफी दिक्कतें हुईं और अधिकतर लोग मास्क लगाए नजर आए।

दिल्ली सरकार के सूत्राें का कहना है कि गुरु पर्व को देखते हुए पिछले दो दिनों से ऑड-ईवन में छूट दी गई थी लेकिन बुधवार से इसे फिर शुरू किया जा सकता है जो शुक्रवार तक जारी रह सकता है।

जितेन्द्र.श्रवण

वार्ता

More News
धनखड़ ने दिलायी नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ

धनखड़ ने दिलायी नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ

25 Apr 2024 | 1:27 PM

नयी दिल्ली, 25 अप्रैल (वार्ता) उपराष्ट्रपति एवं राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने बृहस्पतिवार को सदन के नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलायी।

see more..
एआईआरएफ की कार्यसमिति की बैठक सम्पन्न

एआईआरएफ की कार्यसमिति की बैठक सम्पन्न

25 Apr 2024 | 10:17 AM

नयी दिल्ली 24 अप्रैल (वार्ता) ऑल इंडिया रेलवे मेन्स फेडरेशन (एआईआरएफ) के शताब्दी अधिवेशन के दूसरे दिन बुधवार को एआईआरएफ कार्यसमिति की बैठक यहां मल्टी स्पोर्टस इंडोर हॉल में आयोजित की गयी।

see more..
अपनी हार देख लोगों को बांटने की कोशिश कर रहे मोदी: संजय सिंह

अपनी हार देख लोगों को बांटने की कोशिश कर रहे मोदी: संजय सिंह

24 Apr 2024 | 11:25 PM

नयी दिल्ली, 24 अप्रैल (वार्ता) आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कहा कि पहले चरण के मतदान के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपनी हार का अंदेशा हो गया है इसलिए वह उल-जूलूल बातें करके लोगों को आपस में बांटने की कोशिश कर रहे हैं।

see more..
पश्चिम बंगाल सरकार ने स्कूलों में नियुक्तियां रद्द करने के खिलाफ उच्चतम न्यायालय में दायर की याचिका

पश्चिम बंगाल सरकार ने स्कूलों में नियुक्तियां रद्द करने के खिलाफ उच्चतम न्यायालय में दायर की याचिका

24 Apr 2024 | 10:47 PM

नयी दिल्ली, 24 अप्रैल (वार्ता) पश्चिम बंगाल सरकार ने कलकत्ता उच्च न्यायालय की ओर से राज्य के 23,123 शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारियों की नियुक्ति रद्द करने के आदेश को उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी है।

see more..
image