Thursday, Apr 25 2024 | Time 21:56 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


दिवंगत कर्मचारियों के बच्चों के लिये शिक्षा भत्ते में वृद्धि

चंडीगढ़, 18 जुलाई(वार्ता) हरियाणा सरकार ने अपने दिवंगत कर्मचारियों के बच्चों के लिये बाल शिक्षा भत्ता 750 रुपये प्रतिमाह से बढ़ाकर 1125 रुपये प्रतिमाह करने का निर्णय लिया है जो मई, 2018 से लागू होगा।
वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इस आशय के एक प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान कर दी है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने पहली जुलाई, 2009 से अपने कर्मचारियों को उनके पहले दो जीवित बच्चों के लिए 500 रुपये प्रतिमाह की दर से बाल शिक्षा भत्ता देने की योजना शुरू की थी। बाल शिक्षा भत्ते की ये दरें पहली जनवरी, 2014 से 500 रुपये प्रतिमाह से बढ़ाकर 750 रुपये प्रतिमाह कर दी गईं थीं जिसे अब पुन: बढ़ा कर 1125 रूपये प्रतिमाह किया गया है।
रमेश2014वार्ता
image