Wednesday, Apr 24 2024 | Time 18:53 Hrs(IST)
image
खेल


दिव्या, पिंकी और सरिता ने रचा स्वर्णिम इतिहास

दिव्या, पिंकी और सरिता ने रचा स्वर्णिम इतिहास

नयी दिल्ली 20 फरवरी (वार्ता) भारतीय महिला पहलवानों ने सीनियर एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में गुरुवार को स्वर्णिम इतिहास रच दिया। दिव्या काकरान (68 किग्रा) सरिता (59 किग्रा) और पिंकी (55 किग्रा) ने यहां इंदिरा गांधी स्टेडियम के केडी जाधव कुश्ती हाल में चल रही इस प्रतियोगिता के तीसरे दिन मेजबान भारत को ऐतिहासिक स्वर्णिम कामयाबी दिला दी जबकि निर्मला ने रजत पदक जीता।

भारतीय महिला पहलवानों ने महिला कुश्ती के पहले दिन चार पदक हासिल किये जिससे मेजबान देश के कुल पदकों की संख्या नौ पहुंच गयी है। इन पदकों में ग्रीकों रोमन के एक स्वर्ण और चार कांस्य तथा महिलाओं के तीन स्वर्ण और एक रजत पदक शामिल है।

दिव्या ने 68 किग्रा वर्ग के फाइनल में जापानी खिलाड़ी नारुहा मत्सुयुकी को 6-4 से मात देते हुये स्वर्ण पदक अपने नाम किया। दिव्या के वर्ग में कुल पांच पहलवान होने के कारण राउंड रोबिन सिस्टम का सहारा लिया गया जिसमें हर पहलवान को दूसरे पहलवान से भिड़ना होता है। दिव्या ने अपने चारों मुकाबले जीते और स्वर्ण पदक की हकदार बनीं। दिव्या ने अपने पहले राउंड में कजाकिस्तान की अल्बिना कैरगेल्डिनोवा को 6-0, दूसरे राउंड में मंगोलिया की पहलवान देलगेरमा एनखसाईखान को 11-2, तीसरे राउंड में उज्बेकिस्तान की अजोदा एस्बेजेनोवा को 8-0 और फाइनल में जापान की नारुहा मत्सुयुकी को 6-4 से मात देते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा किया।

पिंकी ने 55 किग्रा वर्ग के फ़ाइनल में मंगोलिया की दुलगुन बोलोरमा को एक रोमांचक मुकाबले में 2-1 से हराते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया। उन्होंने सेमीफाइनल मुकाबले में कजाकिस्तान की मरीना जुएवा को 6-0 से मात दी। पिंकी ने पहले राउंड में उज्बेकिस्तान की शोखिदा को 12-4 से हराया जबकि तीसरे राउंड में उन्हें जापान की काना हीगाशिकावा से हार का सामना करना पड़ा था।

सरिता ने 59 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबले में जापान की युमी कोना को 10-3 से मात देते हुए फ़ाइनल में प्रवेश किया। जहां उन्होंने मंगोलिया की दुलगुन बोलोरमा को एक रोमांचक मुकाबले में 2-1 से हराते हुए स्वर्ण पदक देश की झोली में डाला।

भारतीय महिला पहलवान निर्मला देवी हालांकि 50 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक नहीं जीत सकी और उन्हें जापान की मिहो इगरशी ने 3-2 से हार कर रजत पदक से संतोष करना पड़ा।

        इससे पहले भारत के ग्रीको रोमन पहलवानों ने सीनियर एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप के दूसरे दिन बुधवार को तीन कांस्य पदक जीत थे। भारत के पहलवानों ने शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए 67 किग्रा, 72 किग्रा और 97 किग्रा वर्ग में तीन कांस्य पदक अपने नाम किये थे।

भारत के लिए 67 किग्रा में आशु ने सीरिया के अब्दुलकरिम मोहम्मद को 8-1, 72 किग्रा में आदित्य कुंडु ने जापान के नाओ कुसाका को एकतरफा मुकाबले में 8-0 से हराया था जबकि 97 किग्रा में हरदीप ने कजाकिस्तान के बेकसुल्तान माखमुंडाव को 3-1 से मात दी थी। भारत के हरप्रीत सिंह 82 किग्रा वर्ग के राउंड 3 में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके और वह ईरान के मेहदी असगर से 7-0 से हारे, कांस्य पदक की दौड़ में भारत के ज्ञानेन्द्र को 60 किग्रा वर्ग में उज्बेकिस्तान के बखरामोव ने 6-0 से शिकस्त दी थी।

भारत के सुनील कुमार ने चैंपियनशिप के पहले दिन मंगलवार को जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए किर्गिजस्तान के अजात सलिदिनोव को एकतरफा अंदाज में 5-0 से हराकर सीनियर एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप के ग्रीको रोमन के 87 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर 27 साल बाद नया इतिहास रचा। सुनील ने एशियाई चैंपियनशिप में 27 वर्षों के लम्बे अंतराल के बाद इतिहास रचा। भारत काे ग्रीको रोमन में आखिरी बार स्वर्ण पदक 1993 में मिला था जिसे पप्पू यादव ने जीता था।

भारत को प्रतियोगिता के पहले दिन दो यह कामयाबी मिली थी। सुनील ने जहां 87 किग्रा में स्वर्ण जीता था वहीं अर्जुन हालाकुरकी ने 55 किग्रा वर्ग में कांस्य पदक अपने नाम किया था। उन्होंने 55 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबले में हारने के बाद कोरिया के डोंगह्यूक वोन को 7-4 से हराकर कांस्य पदक जीता था।

जतिन,रवि

वार्ता

More News
ओस के कारण हमारे स्पिनर्स मैच से बाहर हो गए: ऋतुराज

ओस के कारण हमारे स्पिनर्स मैच से बाहर हो गए: ऋतुराज

24 Apr 2024 | 6:24 PM

चेन्नई 24 अप्रैल (वार्ता) चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने कहा कि ओस के कारण हमारे स्पिनर्स मैच से बाहर हो गए और हमें लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा।

see more..
सूर्यकुमार यादव आईसीसी टी-20 बल्लेबाज रैंकिंग में शीर्ष पर कायम

सूर्यकुमार यादव आईसीसी टी-20 बल्लेबाज रैंकिंग में शीर्ष पर कायम

24 Apr 2024 | 6:21 PM

दुबई, 24 अप्रैल (वार्ता) भारत के स्टार सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी टी-20 रैंकिंग में 861 की रेटिंग के साथ शीर्ष पर कायम है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकट परिषद (आईसीसीआई) की जारी ताजा रैकिंग में इंग्लैंड के फिल साल्ट 802 की रेटिंग के साथ दूसरे नंबर पर हैं।

see more..
आईपीएल टीम बनाने को लेकर अपने दोस्त की हत्या करने वाले दो गिरफ्तार

आईपीएल टीम बनाने को लेकर अपने दोस्त की हत्या करने वाले दो गिरफ्तार

24 Apr 2024 | 6:04 PM

नैनीताल, 24 अप्रैल (वार्ता) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में टीम बनाने को लेकर उत्पन्न विवाद में अपने दोस्त की जान लेने वाले दो युवकों को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है।

see more..
आईपीएल के 39वें मैच के बाद की अंक तालिका

आईपीएल के 39वें मैच के बाद की अंक तालिका

23 Apr 2024 | 11:52 PM

चेन्नई 23 अप्रैल (वार्ता) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में मंगलवार को खेले गये 39वें मैच के बाद टीमों की अंक तालिका इस प्रकार है:-

see more..
लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हराया

लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हराया

23 Apr 2024 | 11:47 PM

चेन्नई 23 अप्रैल (वार्ता) मार्कस स्टॉयनिस नाबाद (124) और निकोलस पूरन (34) रनों की शानदार पारियों की मदद से लखनऊ सुपर जायंट्स ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 39वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हरा दिया है।

see more..
image