Thursday, Mar 28 2024 | Time 20:53 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


देवबंद दारूल उलूम में बनी विशाल लाइब्रेरी,नोटिस जारी

सहारनपुर, 21 जुलाई (वार्ता) उत्तर प्रदेश में सहारनपुर के देवबंद दारूल उलूम में बगैर नक्शा पास बनी विशाल लाइब्रेरी के संज्ञान में आने पर जिलाप्रशास ने नोटिस जारी की है।
जिलाधिकारी आलोक पाण्डे के संज्ञान में मामला आने के बाद देवबंद के उपजिलाधिकारी (एसडीएम) और विनियमित क्षेत्र के उपाध्यक्ष राकेश सिंह ने जांच और नोटिस भेजने की कार्रवाई शुरू की। रविवार जिलाधिकारी श्री पाण्डे
के निर्देश पर दारूल उलूम के चांसलर को पत्र भेजकर पूछा गया था कि दारूल उलूम की विशाल लाइब्रेरी भवन की छत पर हैलीपैड का निर्माण किया जा रहा है या किया जाने वाला है। चांसलर मुफ्ति अबुल कासिम नोमानी ने सूचित किया कि
हैलीपैड का निर्माण नहीं किया गया है और न ही किया जाना प्रस्तावित है।
देवबंद के एसडीएम राकेश सिंह ने आज यहां बताया कि उनकी ओर से दारूल उलूम को एक अन्य नोटिस
भेजकर निर्माण किए गए कई मंजिला लाइब्रेरी भवन का नक्शा, उसकी स्वीकृति और विभिन्न अनापत्ति पत्र नियमित क्षेत्र को तत्काल सौंपे जाने को कहा है। इस संबंध में यूनिवर्सिटी के प्रमुख मुफ्ति कासिम नोमानी की ओर से जांच में प्रशासन को सहयोग देने की बात कही गई है।
उन्होंने बताया इस संबंध में विनियमित क्षेत्र कार्यालय के पास किसी तरह का कोई रिकार्ड मौजूद नहीं है जबकि
इस लाइब्रेरी का निर्माण पिछले 10-12 साल से हो रहा था।
गौरतलब है कि विश्व विख्यात इस्लामिक यूनिवर्सिटी दारूल उलूम देवबंद में करोड़ों की लागत से कई मंजिला लाइब्रेरी भवन बनकर भले ही तैयार हो गया लेकिन विनियमित क्षेत्र के कार्यालय में इस संबंध में न तो लाइब्रेरी भवन का नक्शा जमा है और न ही निर्माण किए जाने का अनुमति पत्र और अनापत्ति प्रमाण पत्र का रिकार्ड मौजूद है।
सं त्यागी
वार्ता
More News
मोदी सरकार में देश को तुष्टिकरण की राजनीति से मिली मुक्ति: योगी

मोदी सरकार में देश को तुष्टिकरण की राजनीति से मिली मुक्ति: योगी

28 Mar 2024 | 6:27 PM

सहारनपुर, 28 मार्च (वार्ता) लोकसभा चुनाव में मतदाताओं से अपने मत का सही इस्तेमाल करने की अपील करते हुये उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार के कार्यकाल में देश को तुष्टिकरण की राजनीति से मुक्ति मिली है।

see more..
वरुण ने पीलीभीत के लोगों को लिखा भावुक पत्र

वरुण ने पीलीभीत के लोगों को लिखा भावुक पत्र

28 Mar 2024 | 6:22 PM

पीलीभीत 28 मार्च (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मौजूदा सांसद वरुण गांधी ने लोकसभा चुनाव में टिकट कटने के बाद पीलीभीत के लोगों को पत्र लिख कर उनके प्रति अपनी करुणा का इजहार किया है।

see more..
image