Thursday, Mar 28 2024 | Time 20:37 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


देश के विकास में सहकारिता क्षेत्र का नेतृत्व सराहनीय:रूपाला

लखनऊ, 20 नवम्बर (वार्ता) केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और पंचायती राज राज्यमंत्री परशोत्तम रूपाला ने कहा कि सहकारिता के माध्यम से गांव, गरीब, किसान का विकास प्रभावी ढंग से किया जा सकता है तथा देश के विकास में को-आपरेटिव क्षेत्र का नेतृत्व सराहनीय है।
श्री रूपाला मंगलवार को यहां सहकारिता भवन के चौधरी चरण सिंह सभागार में ‘‘स्किल एण्ड टेक्नालाजी अपग्रेडेशन थू्र को-आपरेटिव्स’’ विषय पर उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारी संघ लि0 द्वारा आयोजित गोष्ठी का शुभारम्भ कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने उत्तर प्रदेश को मजबूत करने के लिए हर सम्भव मदद दिए जाने का आश्वासन भी दिया।
उन्होंने कहा कि यहां सहकारिता के विकास के लिए प्रमुख सचिव सहकारिता एम वी एस रामी रेड्डी एवं अपर निबन्धक सहकारिता द्वारा सहकारिता के विकास मे आ रही समस्यायों एवं सुझाव दिये गये है उन पर विचार किया जायेगा और सहकारिता के विकास हेतु हर सम्भव प्रयास किया जायेगा। उन्होने कहा कि किसानों की आय को वर्ष 2022 तक दोगुनी करने का लक्ष्य प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा निर्धारित किया गया है जिसको ध्यान में रखते हुए किसानों की आय दोगुनी करने हेतु सरकार द्वारा विभिन्न योजनाये संचालित की जा रही हैं।
तेज
जारी वार्ता
More News
मोदी सरकार में देश को तुष्टिकरण की राजनीति से मिली मुक्ति: योगी

मोदी सरकार में देश को तुष्टिकरण की राजनीति से मिली मुक्ति: योगी

28 Mar 2024 | 6:27 PM

सहारनपुर, 28 मार्च (वार्ता) लोकसभा चुनाव में मतदाताओं से अपने मत का सही इस्तेमाल करने की अपील करते हुये उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार के कार्यकाल में देश को तुष्टिकरण की राजनीति से मुक्ति मिली है।

see more..
वरुण ने पीलीभीत के लोगों को लिखा भावुक पत्र

वरुण ने पीलीभीत के लोगों को लिखा भावुक पत्र

28 Mar 2024 | 6:22 PM

पीलीभीत 28 मार्च (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मौजूदा सांसद वरुण गांधी ने लोकसभा चुनाव में टिकट कटने के बाद पीलीभीत के लोगों को पत्र लिख कर उनके प्रति अपनी करुणा का इजहार किया है।

see more..
image