Friday, Apr 19 2024 | Time 22:22 Hrs(IST)
image
भारत


देश में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 6,34,283 हुए

देश में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 6,34,283 हुए

नयी दिल्ली, 26 अक्टूबर (वार्ता) देश में सोमवार को कोरोना वायरस (कोविड-19) के सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 6,34,283 रह गयी और संक्रमण के मामले 79,43,765 तक पहुंच गये जबकि इस संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 71,94,981 हो गयी है।

विभिन्न राज्यों से प्राप्त रिपोर्टों के मुताबिक आज देर रात तक संक्रमण के 33,920 नये मामलों के साथ संक्रमितों का कुल आंकड़ा 79,43,765 हो गया है और मृतकों की संख्या 435 और बढ़कर 1,19,403 हो गयी है।

देश में नये मामलों की तुलना में कोरोना महामारी से निजात पाने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है और इसी कड़ी में 59,893 कोरोना मरीजों के ठीक होने के साथ अब तक 71,94,981 लोग इस बीमारी से मुक्ति पा चुके हैं।

कोरोना संक्रमण के नये मामलों में कमी आने और इनकी तुलना में स्वस्थ लोगों की संख्या में वृद्धि होने के कारण सक्रिय मामलों में की कमी दर्ज की गयी है। सक्रिय मामले घटकर 6,34,283 पर आ गये हैं।

कोरोना से देश में सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 1,34,137 तक रह गयी जो सक्रिय मामलों के साथ शीर्ष पर है जबकि केरल 93,745 सक्रिय मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है। कर्नाटक 75,723 मामलों के साथ अब तीसरे स्थान पर है

कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में फिर से कोरोना संक्रमण के नये मामलों की तुलना में स्वस्थ लोगों की संख्या में वृद्धि होने से सक्रिय मामलों में सोमावार को फिर से गिरावट दर्ज की गयी और सक्रिय मामले घटकर 1,34,137 रह गये। राज्य में इस दौरान 9905 कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने से सक्रिय कमी देखी गयी।

राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 3,645 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16,48,665 तक पहुंच गयी। इसी अवधि में 9,905 और मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण से मुक्ति पाने वालों की संख्या 14,70,660 हो गयी है तथा 84 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 43,348 हो गयी है। राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 89.20 फीसदी पहुंच गयी है जबकि मृत्यु दर 2.63 प्रतिशत है।

कोरोना संक्रमण के मामले में भारत दुनियाभर में अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है। अमेरिका में संक्रमितों की कुल संख्या 86,35,752 हो गयी हैं।

राम

जारी वार्ता

More News
चुनाव के दौरान ‘यात्राओं’ की अनुमति पर तीन दिन के भीतर फैसला लें: सुप्रीम कोर्ट

चुनाव के दौरान ‘यात्राओं’ की अनुमति पर तीन दिन के भीतर फैसला लें: सुप्रीम कोर्ट

19 Apr 2024 | 8:20 PM

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (वार्ता) उच्चतम न्यायालय ने चुनाव के दौरान किसी भी सभा पर रोक लगाने के व्यापक आदेश जारी किये जाने पर शुक्रवार को आश्चर्य व्यक्त किया और सक्षम अधिकारियों को मौजूदा आम चुनावों के दौरान 'यात्राएं' आयोजित करने की अनुमति के लिए किसी भी व्यक्ति की ओर से की गयी याचिका पर तीन दिन के भीतर निर्णय लेने का निर्देश दिया।

see more..
पहले चरण के चुनाव में 60 प्रतिशत से अधिक मतदान

पहले चरण के चुनाव में 60 प्रतिशत से अधिक मतदान

19 Apr 2024 | 8:16 PM

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनाव के पहले चरण में कुल 102 निर्वाचन क्षेत्रों के लिये शुक्रवार को 60 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ।

see more..
जरूरतमंदों को अस्पताल में मुफ्त इलाज की सुविधा

जरूरतमंदों को अस्पताल में मुफ्त इलाज की सुविधा

19 Apr 2024 | 7:31 PM

नयी दिल्ली 19 अप्रैल (वार्ता) दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन समिति ने कई वर्षों से बंद पड़े बाला साहिब अस्पताल यानी गुरु हरिकृष्ण इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में पांच मई से ओपीडी सेवायें शुरू करने का ऐलान किया और कहा कि अस्पताल में जरूरतमंदों को सेवायें निःशुल्क प्रदान की जायेंगी।

see more..
image