Friday, Apr 19 2024 | Time 22:57 Hrs(IST)
image
बिजनेस


देश में चिप उत्पादन के साथ ही स्मार्टफोन के दाम हो सकते हैं एक-चौथाई: वेदांता प्रमुख

जयपुर, 07 अक्टूबर (वार्ता) वेदांता समूह के प्रमुख अनिल अग्रवाल ने शुक्रवार को राजस्थान में निवेश को लेकर आयोजित सम्मेलन में कहा कि सेमीकंडक्टर चिप एवं ग्लास के उत्पादन के साथ ही लैपटॉप, स्मार्टफोन और टीवी के दाम गिरकर मौजूदा कीमतों से एक-चौथाई तक हो सकते हैं।
वेदांता प्रमुख ने कहा,“ आज आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की पहुंच में 20,000 रुपये का मोबाइल फोन नहीं हैं, लेकिन एकबार सेमीकंडक्टर और ग्लास का निर्माण शुरू हो जाने से यह 4000-5000 रुपये में उपलब्ध होंगे। लैपटॉप की कीमत 40,000 रुपये तक हो सकती है। जिन टीवी की कीमत इस वक्त 30,000-40,000 रुपये है, वह 5,000 रुपये में उपलब्ध होंगे। ”
उन्होंने कहा, “ हम सब सपनों में जीते हैं और सपनों को देखते हैं। अगर हम सपने देखते हैं तो वे जरूर पूरे होंगे। ”
वेदांता ने ताइवान की बहुराष्ट्रीय कंपनी फॉक्सकॉन के साथ संयुक्त उद्यम में 1.06 लाख करोड़ रुपये के अनुमानित निवेश के साथ गुजरात में सेमीकंडक्टर निर्माण संयंत्र स्थापित करने का प्रस्ताव दिया है। ”
श्री अग्रवाल ने राजस्थान में विकास और विकास के लिए समर्थन देने का वादा करते हुए कहा कि राज्य प्राकृतिक संसाधनों और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में तेजी से प्रगति कर सकता है। उन्होंने राज्य में निवेशकों के अनुकूल माहौल की सराहना की।
राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज निवेश को लेकर दो-दिवसीय सम्मेलन का उद्घाटन किया। अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी, वेदांता समूह के प्रमुख अनिल अग्रवाल, टाटा पावर के सीईओ एंड एमडी प्रवीर सिन्हा और महिंद्रा एंड महिंद्रा के एमडी एवं सीईओ अनिश साह समेत उद्योग जगत के प्रमुखों ने सम्मेलन में हिस्सा लिया। उद्योग जगत के कुछ बड़े समूहों ने राज्य नें नया निवेश करने का वादा भी किया।
अभिषेक.श्रवण
वार्ता
More News
स्टीलबर्ड ने लाँच किये साइकिलिंग और स्केटिंग हेलमेट

स्टीलबर्ड ने लाँच किये साइकिलिंग और स्केटिंग हेलमेट

19 Apr 2024 | 7:21 PM

नयी दिल्ली 19 अप्रैल (वार्ता) स्टीलबर्ड हेलमेट की इकाई स्टीलबर्ड बेबी टॉयज ने आज साइकिलिंग और स्केटिंग के लिए खास तौर पर तैयार किए गए बेबी हेलमेट लॉन्च किए।

see more..
डेल टेक्नोलॉजीज ने एआई लैपटॉप और मोबाइल वर्कस्टेशन किये लाँच

डेल टेक्नोलॉजीज ने एआई लैपटॉप और मोबाइल वर्कस्टेशन किये लाँच

19 Apr 2024 | 7:17 PM

नयी दिल्ली 19 अप्रैल (वार्ता) डेल टेक्नोलॉजीज ने आज भारत में आधिकारिक तौर पर वाणिज्यिक एआई लैपटॉप और मोबाइल वर्कस्टेशन की नयी रेंट लॉन्च करने की घोषणा की जिसकी कीमत 110999 रुपये से लेकर 260699 रुपये तक है।

see more..
वित्त वर्ष 2024 में एंड्रोमेडा का ऋण वितरण 23 प्रतिशत बढ़ा

वित्त वर्ष 2024 में एंड्रोमेडा का ऋण वितरण 23 प्रतिशत बढ़ा

19 Apr 2024 | 7:02 PM

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (वार्ता) ऋण वितरण नेटवर्क एंड्रोमेडा सेल्स एंड डिस्ट्रीब्युशन प्राइवेट लिमिटेड का वित्त वर्ष 2023-24 में ऋण वितरण 23 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 75,397 करोड़ रुपये रहा, जिसमें आवास ऋण सेगमेंट के शानदार प्रदर्शन का मुख्य योगदान रहा। वित्त वर्ष 2023 में ऋण वितरण 61074 करोड़ रुपये रहा था।

see more..
image