Thursday, Mar 28 2024 | Time 20:41 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


दूसरे के बदले परीक्षा देने आये 25 फर्जी अभ्यर्थी गिरफ्तार

भागलपुर 18 अगस्त (वार्ता) बिहार के भागलपुर जिले में कहलगांव एनटीपीसी की केंद्रीय औधोगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की इकाई के भर्ती केंद्र पर दूसरे के बदले शारीरिक परीक्षण देने आये कुल पच्चीस फर्जी अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया गया है।
सीआईएसएफ की कहलगांव इकाई के समादेष्टा दिलीप कुमार ने आज यहां बताया कि अर्द्धसैनिक श्रेणी के तहत विभिन्न सुरक्षा बलों के आरक्षक पद के लिए यहां बनाये गये भर्ती केंद्र पर चल रहे शारिरिक परीक्षण मे दूसरे के बदले शामिल कुल पच्चीस फर्जी अभ्यर्थियों को बायोमीट्रिक जांच के जरिए पकड़ा गया है।
श्री कुमार ने बताया कि इस दौरान नोडल एजेंसी केंद्रीय रिर्जव पुलिस बल (सीआरपीएफ), मोकामा ने सही अभ्यर्थियों के फिंगरप्रिंट्स और फोटो उपलब्ध कराये। उपलब्ध फिंगरप्रिंट्स और फोटो से आज उपस्थिति हुये अभ्यर्थियों के फिंगरप्रिंट्स और फोटो का मिलान नहीं हो पाया। उन्हानें बताया कि इस आधार पर 25 फर्जी अभ्यर्थियों की गिरफ्तारी हुई है।
सं सूरज
जारी (वार्ता)
image