Friday, Apr 19 2024 | Time 02:39 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


दूसरे चरण के कल होने वाले मतदान के लिए व्यापक प्रबन्ध – साहू

रायपुर 18 नवम्बर(वार्ता)छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सुब्रत साहू ने कहा है कि कल 72 सीटो पर होने वाले मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।
श्री साहू ने आज यहां प्रेस कान्फ्रेंस में बताया कि 72 सीटों मे 1079 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है।चुनावों को शान्तिपूर्ण ढ़ग से सम्पन्न करवाने 84688 से अधिक सुरक्षा बल तैनात किए गए है।संदिग्ध व्यक्तियों की जांच पड़ताल हो रही है,और प्रचार समाप्त होने के साथ ही मदिरा की दुकानों को कल से ही बन्द करवा दिया गया।
उन्होने बताया कि कल दूसरे चरण में 72 सीटों लिए एक करोड़ 53 लाख 85 हजार 983 मतदाता अपने मताधिकार करेगें।इनमें 77 लाख 46 हजार 628 पुरूष और 76 लाख 38 हजार 415 महिला मतदाता तथा 940 अन्य मतदाता शामिल है।दूसने चरण के मतदान के लिए 19 हजार 296 बूथ केन्द्र बनाए गए है।
श्री साहू ने बताया कि सी-टाप्स एप के जरिये लगातार मतदान के दिन में दो दो घण्टे में मतदान की स्थिति में निर्वाचन आयोग मे द्वारा लगातार निगरानी की जायेगी।प्रत्येक बूथ पर बीएलओ उपस्थित रहेगे। इससे मतदाताओं को मतदान केन्द्र पर होने वाली परेशानी से बच सकते है।
अंकित.साहू
वार्ता
image