Friday, Mar 29 2024 | Time 04:46 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


देहरादून में जल संरक्षण के लिये कार्यक्रम आयोजित

देहरादून 15 जुलाई (वार्ता) उत्तराखंड के देहरादून में जल सरंक्षण एवं संवर्धन को लेकर प्रशासन मुस्तैदी से जुट गया है और इसके लिये विभिन्न क्षेत्रों में कार्यक्रम भी आयोजित किये जा रहे हैं।
जिलाधिकारी सी रविशंकर ने सोमवार को जिले के विभिन्न स्थानों पर तालाब, बारिश के पानी का संग्रहण के लिए विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गए। उन्होंने बताया कि विभाग के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में जलशक्ति अभियान चलाये जाने के प्रयास किये जा रहे हैं, जिनके माध्यम से जल संरक्षण के कार्यों में वृद्धि हो रही है।
उन्होंने बताया कि जल शक्ति अभियान के तहत विकासखण्ड सहसपुर के शंकरपुर एवं विकासखण्ड रायपुर के रामनगर डांडा एवं आमवाला, विकासखण्ड डोईवाला के कौडसी में विकास विभाग द्वारा कार्यक्रम चलाये गये। जिनमें क्षेत्रीय लोगों की सहभागिता से सूखे चालखाल एवं तालाबों को पुनर्जीवित करने एवं वृक्षारोपण कर जल संरक्षण अभियान में तेजी लाने के कार्य किये जा रहे हैं।
सं. उप्रेती
वार्ता
image