Saturday, Apr 20 2024 | Time 06:46 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


देहरादून में डेंगू का प्रकोप शुरू

देहरादून 15 जुलाई (वार्ता) उत्तराखंड के देहरादून में डेंगू का प्रकोप एक बार फिर तेजी से फैलने लगा है। जिले में अभी तक छह रोगियों की पुष्टि हुई है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एस. के. गुप्ता ने यूनीवार्ता को बताया कि पिछले तीन दिनों में देहरादून, रायपुर, विकासनगर, डोईवाला और ऋषिकेश क्षेत्रों में छह रोगियों में जांच के दौरान डेंगू के लक्ष्ण पाये। उन्होंने बताया कि आशा कार्यकत्रियों को जन जागरूकता के लिए निर्देशित किया गया है और उन्हें अपने-अपने क्षेत्रों के परिवारों को साफ पानी लगातार इकट्ठा नहीं होने देने और पानी की टंकियों को ढक कर रखने के अलावा कूलर आदि में एकत्र पानी को बदलने के प्रति जागरूक करने को कहा है।
उन्होंने बताया कि जन जागरूकता के लिए कूड़ा एकत्र करने वाले वाहनों पर ध्वनि विस्तारक के माध्यम से डेंगू और मलेरिया से बचाव के प्रति जनता को जागरूक करने को कहा है। इसके अतिरिक्त, सिनेमा हाॅलों में वीडियो फिल्म के माध्यम से जागरूकता का प्रयास किया जा रहा है।
सं. उप्रेती
वार्ता
image