Thursday, Apr 25 2024 | Time 15:15 Hrs(IST)
image
भारत


दस बजे शुरू होनी चाहिए संसद की कार्यवाही: गोयल

नयी दिल्ली 25 सितम्बर (वार्ता) संसदीय कार्य राज्य मंत्री विजय गोयल ने संसद में पुराने ढर्रे पर चली आ रही कुछ परंपराओं को बदले जाने की जरूरत बताते हुए कहा है कि संसद की कार्यवाही शुरू होने का समय भी बदलकर सुबह दस बजे किया जाना चाहिए।
श्री गोयल ने संसद और विधानमंडलों में कामकाज को कागज रहित बनाने के लिए शुरू किये जा रहे राष्ट्रीय ई विधान एप्लीकेशन (नेवा) के बारे में दो दिन की कार्यशाला में समापन भाषण में कहा कि संसद के कामकाज के स्वरूप में कुछ बदलाव करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि लंबे समय से संसद की कार्यवाही ग्यारह बजे से शुरू हो रही है जबकि सभी कार्यालय 9 बजे तथा दुकानें दस बजे खुल जाती हैं। उन्होंने कहा कि कार्यवाही शुरू होने के दो घंटे बाद भोजनावकाश हो जाता है। सदस्यों को कम से कम तीन घंटे तो बैठना ही चाहिए।
उन्होंने कहा कि संसद के कामकाज और कार्यवाही के लिखित प्रारूप में इतनी जटिल हिन्दी का इस्तेमाल होता है कि वह समझ में ही नहीं आती। इसे सरल बनाये जाने की जरूरत है। ऐसे ही संसद की नियमावली में सूचीबद्ध नियम भी इतनी जटिल भाषा में लिखे हैं कि उन्हें समझने में मशक्कत करनी पड़ती है। इन्हें सरल बनाये जाने की जरूरत है और उन्होंने इसके लिए सरल भाषा में एक कुंजी बनायी है जिसमें संक्षिप्त में सभी नियम दिये गये हैं। संसद में इस्तेमाल होने वाली लेखन सामग्री में लंबे समय से कोई बदलाव नहीं किया गया है। साथ ही सचिवालयों द्वारा प्रकाशित पत्रिकाओं और पुस्तिकाओं को भी और अधिकत जीवंत बनाये जाने की जरूरत है।
श्री गोयल ने कहा कि पिछले कुछ समय से संसद में सार्थक बहस नहीं हो रही बल्कि इसे शोर शराबा करने के मंच में तब्दील कर दिया गया है। पहले संसद की कार्यवाही साल में 140 से 160 दिन तक चलती थी लेकिन अब यह 70 से 80 दिन तक सिमट कर रह गयी है। निजी सदस्यों के विधेयक भी पारित नहीं हो रहे हैं जबकि पहले इस तरह के विधेयक पारित होते थे।
उन्होंने कहा कि इस युग में सूचना का अपना महत्व है और यदि यह डिजिटली सबकेे पास पहुंचे तो सोने पे सुहागा है लेकिन संसद में कार्यवाही के दौरान और सदस्यों के बीच परस्पर संपर्क की सार्थकता अलग ही होती है। उन्होंने कहा कि डिजिटल कार्य प्रणाली शुरू करना सही है लेकिन इसमें संतुलन बनाकर चलाना जरूरी है। उन्होंने हल्के अंदाज में कहा कि यदि सवाल-जवाब डिजिटल हो जायेंगे तो सांसदों का संसद आने का आर्कषण कम हो जायेगा और अच्छी बहस नहीं हो सकेगी। अभी बहुत कम सदस्य पुस्तकालय आते हैं उसके बाद तो पुस्तकालय में सदस्यों को ढूंढना पडेगा।
संजीव सत्या
जारी वार्ता
More News
व्हाट्सएप पर मिलेगी उच्चतम न्यायालय की 'वाद-सूची'

व्हाट्सएप पर मिलेगी उच्चतम न्यायालय की 'वाद-सूची'

25 Apr 2024 | 3:11 PM

नई दिल्ली, 25 अप्रैल (वार्ता) उच्चतम न्यायालय में सुनवाई के लिए सूचीबद्ध मामलों समेत कई अन्य जरूरी जानकारियां अब 'व्हाट्सएप' पर भी उपलब्ध कराई जाएगी।

see more..
मोदी की झूठ की वाणी की गूंज में ठप पड़ी विकास की गाड़ी : राहुल

मोदी की झूठ की वाणी की गूंज में ठप पड़ी विकास की गाड़ी : राहुल

25 Apr 2024 | 3:04 PM

नयी दिल्ली, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि मोदी सरकार के 10 साल के कार्यकाल में रेडियो टीवी के माध्यम से सिर्फ झूठ की वाणी ही प्रसारित तथा प्रचारित होती रही और विकास की गाड़ी का पहिया ठप पड़ गया है।

see more..
‘आप’ ने दिल्लीवालों से की 'जेल का जवाब वोट से' देने की अपील

‘आप’ ने दिल्लीवालों से की 'जेल का जवाब वोट से' देने की अपील

25 Apr 2024 | 1:31 PM

नयी दिल्ली, 25 अप्रैल (वार्ता)आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता एवं कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने गुरुवार को दिल्ली की जनता से 'जेल का जवाब वोट से' देने की अपील की।श्री भारद्वाज और नयी दिल्ली लोकसभा सीट से प्रत्याशी सोमनाथ भारती ने कार्यकर्ताओं के साथ मेट्रो स्टेशन पर आने-जाने वाले लोगों में पंपलेट बांटा और उनसे आगामी 25 मई को होने वाले मतदान में अपने वोट का इस्तेमाल देश से तानाशाही सरकार को हटाने के लिए करने की अपील की।

see more..
धनखड़ ने दिलायी नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ

धनखड़ ने दिलायी नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ

25 Apr 2024 | 1:27 PM

नयी दिल्ली, 25 अप्रैल (वार्ता) उपराष्ट्रपति एवं राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने बृहस्पतिवार को सदन के नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलायी।

see more..
एआईआरएफ की कार्यसमिति की बैठक सम्पन्न

एआईआरएफ की कार्यसमिति की बैठक सम्पन्न

25 Apr 2024 | 10:17 AM

नयी दिल्ली 24 अप्रैल (वार्ता) ऑल इंडिया रेलवे मेन्स फेडरेशन (एआईआरएफ) के शताब्दी अधिवेशन के दूसरे दिन बुधवार को एआईआरएफ कार्यसमिति की बैठक यहां मल्टी स्पोर्टस इंडोर हॉल में आयोजित की गयी।

see more..
image