Friday, Apr 19 2024 | Time 05:51 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


दसवीं में परिणाम 19़ 5 फीसदी, अभिभावकाें ने बवाल काटा

कैथल, 20 मई (वार्ता) हरियाणा के कैथल जिले में कुतबपुर गांव में एक सरकारी स्कूल में दसवीं की बोर्ड परीक्षा में केवल 19़ 5 प्रतिशत विद्यार्थियों के पास होने अभिभावकाें ने आज स्कूल के बाहर जमकर बवाल काटा।
स्कूल के 82 छात्रों में से केवल 16 छात्र पास हुए जिसके बाद अभिभावकों ने शिक्षकों को जिम्मेदार ठहराते हुए स्कूल के बाहर प्रदर्शन किया और धमकी दी कि अगर अधिकारियों ने स्थिति को सुधारने के लिए उचित कदम नहीं उठाये तो वह स्कूल को ताला लगा देंगे। ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि स्कूल में कई शिक्षकों के पद लंबे समय से रिक्त हैं पर भरे नहीं जा रहे। उन्होंने अफसोस जताया कि किसी वरिष्ठ अधिकारी ने साल भर में शिक्षकों की कमी के कारण छात्रों की पढ़ाई को हो रहे नुकसान की सुध नहीं ली न ही इस दौरान छात्रों के प्रदर्शन का आंकलन किया। यदि ऐसा किया जाता तो नतीजे इतने खराब नहीं होते।
प्रभारी मुख्याध्यापक संगीता ने माना कि शिक्षकों की कमी के कारण नतीजे खराब आये और उन्होंने अभिभावकों को आश्वासन दिया कि स्थिति सुधारने के लिए समुचित कदम उठाये जायेंगे।
सं महेश विक्रम
वार्ता
image