Saturday, Apr 20 2024 | Time 08:55 Hrs(IST)
image
बिजनेस


धनी निवेशकों का प्राइवेट क्रेडिट फंड की ओर झुकाव, दो साल में दस गुना हो सकता है यह कोष

मुंबई, 06 फरवरी (वार्ता) निजी व्यक्तियों को निवेश प्रबंधन की सेवाएं देने वाली मोतीलाल ओसवाल प्राइवेट वेल्थ (एमओपीडब्ल्यू) ने कहा कि वैश्विक स्तर पर पूंजी बाजार में उठा पटक के बीच धनाढ्य और अति धनाढ्य व्यक्तियों (एचएनआई और अल्ट्रा एचएनआई) का झुकाव अब प्राइवेट क्रेडिट कोष की ओर बढ़ रहा है और यह उद्योग दो साल में दस गुना बढ़ सकता है।
मोतीलाल ओसवाल समूह की फर्म का अनुमान है कि एक दो साल में भारत में क्रेडिट फंड उद्योग दस गुना तक बढ़ सकता है।
एमओपीडब्ल्यू की ओर से जारी एक रिपोर्ट में एसोसिएट डायरेक्टर जयेश फारिया ने कहा कि वैश्विक वित्तीय संकट के बाद, बैंक ऋण देने में गिरावट ने प्राइवेट क्रेडिड फंड योजनाओं के लिए अवसर खोल दिए हैं। इन कोषों में लगाया गया पैसा मुख्य रूप से निजी कंपनियों के ऋण-पत्रों में लगाया जाता है।
इस रिपोर्ट में कहा गया है कि धनाढ्य निवेशक निजी कंपनियों के ऋणों में उत्तरोत्तर निवेश बढ़ा करके अधिक आय सृजन करना चाहते हैं। उन्होंने कहा, “एचएनआई और यूएचएनआई प्राइवेट क्रेडिट फंड्स में लगातार निवेश कर रहे हैं, जो शेयरों की ही तरह 14 से 16 प्रतिशत तक का प्रतिफल दे रहा है।’’
एमओपीडब्ल्यू का मनाना है कि निजी क्रेडिट फंड उद्योग के कई गुना बढ़ने की उम्मीद है। एमओपीडब्ल्यू इस क्षेत्र में विकास के बहुत अच्छे अवसर देख रहा है। कंपनी का अनुमान है कि निजी क्रेडिट फंड उद्योग के 2025 तक 10 गुना बढ़कर 1.5 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचने की उम्मीद है।
कंपनी ने ऐसे क्रेडिट फंडों में निवेश करने के लिए पहले से ही दो-तीन फंड मैनेजरों के साथ समझौता किया है।
श्री फारिया ने कहा, “जोखिम के स्तर को नियंत्रित करने के लिए सही क्रेडिट फंड का चयन एक महत्वपूर्ण है। निजी क्रेडिट फाइनेंसिंग उद्योग जबरदस्त गति से बढ़ रहा है और मैं देख रहा हूं कि कई निवेशक ऐसे फंडों में निवेश करने को तैयार हैं। योग्य टीम के साथ ऐसे फंड का चयन करना बेहतर है, जिसके पास अतीत में ऐसे लेनदेन करने का पिछला रिकॉर्ड है, जिसके पास पर्याप्त कोष हो और जो विविधीकरण की सुविधा देता हो, और जिसकी जोखिम मूल्यांकन प्रक्रिया मजबूत हो।’’
उनका कहना है एक निजी क्रेडिट फंड एक डेट फंड की तुलना में अधिक जोखिम भरा होता है। ऐसे में निवेशक को केवल क्रेडिट रेटिंग के आधार पर किसी फंड में निवेश करने/निवेश न करने का निर्णय नहीं लेना चाहिए।
मनोहर, उप्रेती
वार्ता
More News
स्टीलबर्ड ने लाँच किये साइकिलिंग और स्केटिंग हेलमेट

स्टीलबर्ड ने लाँच किये साइकिलिंग और स्केटिंग हेलमेट

19 Apr 2024 | 7:21 PM

नयी दिल्ली 19 अप्रैल (वार्ता) स्टीलबर्ड हेलमेट की इकाई स्टीलबर्ड बेबी टॉयज ने आज साइकिलिंग और स्केटिंग के लिए खास तौर पर तैयार किए गए बेबी हेलमेट लॉन्च किए।

see more..
डेल टेक्नोलॉजीज ने एआई लैपटॉप और मोबाइल वर्कस्टेशन किये लाँच

डेल टेक्नोलॉजीज ने एआई लैपटॉप और मोबाइल वर्कस्टेशन किये लाँच

19 Apr 2024 | 7:17 PM

नयी दिल्ली 19 अप्रैल (वार्ता) डेल टेक्नोलॉजीज ने आज भारत में आधिकारिक तौर पर वाणिज्यिक एआई लैपटॉप और मोबाइल वर्कस्टेशन की नयी रेंट लॉन्च करने की घोषणा की जिसकी कीमत 110999 रुपये से लेकर 260699 रुपये तक है।

see more..
वित्त वर्ष 2024 में एंड्रोमेडा का ऋण वितरण 23 प्रतिशत बढ़ा

वित्त वर्ष 2024 में एंड्रोमेडा का ऋण वितरण 23 प्रतिशत बढ़ा

19 Apr 2024 | 7:02 PM

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (वार्ता) ऋण वितरण नेटवर्क एंड्रोमेडा सेल्स एंड डिस्ट्रीब्युशन प्राइवेट लिमिटेड का वित्त वर्ष 2023-24 में ऋण वितरण 23 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 75,397 करोड़ रुपये रहा, जिसमें आवास ऋण सेगमेंट के शानदार प्रदर्शन का मुख्य योगदान रहा। वित्त वर्ष 2023 में ऋण वितरण 61074 करोड़ रुपये रहा था।

see more..
image