Saturday, Apr 20 2024 | Time 02:25 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


निकाय उपचुनाव में नामांकन के पहले दिन कोई नामांकन नहीं

निकाय उपचुनाव में नामांकन के पहले दिन कोई नामांकन नहीं

जयपुर, 06 दिसंबर (वार्ता) राजस्थान के आठ जिलों के 11 वार्डों में होने वाले नगरीय निकाय उपचुनाव के नामांकन के पहले दिन किसी भी उम्मीदवार ने कोई नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी चित्रा गुप्ता ने बताया कि अलवर, बूंदी, जालौर, नागौर, राजसमंद, सिरोही, टोंक और जयपुर जिले के 11 वार्डों में 30 नवंबर तक विभिन्न कारणों से रिक्त हुए विभिन्न पदों के उपचुनाव होने हैं। सभी पदों के लिए मतदान 21 दिसंबर एवं मतगणना 23 दिसंबर को करवाई जाएगी।

श्रीमती गुप्ता ने बताया कि नगरीय निकाय सदस्य के लिए छह दिसंबर से नामांकन पत्र भरे जा रहे हैं। नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि एवं समय 10 दिसंबर सायं तीन बजे होगी। 11 दिसंबर को प्रातः 10.30 बजे से नामांकन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी। 13 दिसंबर अपरान्ह तीन बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि 21 दिसंबर को प्रातः 7.30 से सायं 5.30 बजे तक मतदान करवाया जाएगा, जबकि 23 दिसंबर को जिला मुख्यालय पर मतगणना होगी।

रामसिंह

वार्ता

image