Thursday, Apr 18 2024 | Time 14:19 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


निकाय चुनाव में दो बजे तक कुल 43 प्रतिशत मतदान

देहरादून 18 नवंबर (वार्ता) उत्तराखंड में रविवार को नगर निकाय सामान्य निर्वाचन के लिए 84 निकायों में हो रहे मतदान में सुबह से ही मतदान की गति धीमी चल रही है और अपराह्न दो बजे तक राज्य में कुल 43 प्रतिशत मतदान हुआ है। उधमसिंह नगर जिले में अभी तक सर्वाधिक मतदान हुआ है।
राज्य निर्वाचन आयुक्त चन्द्रशेखर भट्ट ने यूनीवार्ता को बताया की राज्य के अल्मोड़ा जिले में दोपहर दो बजे तक 43.51, देहरादून में 40.85 हरिद्वार में 48.68, पिथौरागढ़ में 40.37, उधम सिंह नगर में 50.69 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि चंपावत में 48.80, नैनीताल में 43.11, बागेश्वर में 46.38, उत्तरकाशी में 41.18, चमोली में 40.99 प्रतिशत मतदान हुआ है।
इसके अतिरिक्त राज्य में टिहरी जिले में 49.68, पौड़ी में 38.05 और रुद्रप्रयाग में 47.57 प्रतिशत मतदान हुआ। राज्य में अभी तक किसी भी स्थान से अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है।
सं. उप्रेती
वार्ता
More News
चुनाव आयोग ने लोस चुनाव के चौथे चरण के लिए जारी की अधिसूचना

चुनाव आयोग ने लोस चुनाव के चौथे चरण के लिए जारी की अधिसूचना

18 Apr 2024 | 12:46 PM

नई दिल्ली/हैदराबाद, 18 अप्रैल (वार्ता) चुनाव आयोग (ईसीआई) ने गुरुवार को आम चुनाव के चौथे चरण के लिए अधिसूचना जारी कर दी और इसके साथ ही आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई।

see more..
image