Thursday, Mar 28 2024 | Time 15:01 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


नागालैंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या तीन हजार के पार

कोहिमा 10 अगस्त (वार्ता) नागालैंड में सोमवार को कोरोना वायरस (काेविड-19) संक्रमण के 231 नये मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की संख्या तीन हजार को पार कर 3011 हो गयी।
नागालैंड के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री एस पी फोम ने ट्वीट कर बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 828 नमूनों की जांच की गयी जिसमें से 231 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है।
नये मामलों में से 105 दीमापुर से, राजधानी कोहिमा से 104, मोन से 18 जबकि जुनहेबोतो से चार नये मामले सामने आये हैं। राज्य में अब तक कोरोना के 905 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। नागालैंड में इस समय कोरोना के 2096 सक्रिय मामले हैं।
श्री फोम ने कहा, “ कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कोविड-19 मरीजों के संपर्क में आए सभी लोगों को आइसोलेट कर क्वारंटीन किया गया है।”
राज्य में इस महामारी के कारण अब तक आठ लोगों की मौत हो चुकी है।
रवि,जतिन
वार्ता
image