Friday, Apr 19 2024 | Time 08:19 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


नागरिकता संशोधन विधेयक का समर्थन कर सकती है शिवसेना

नागरिकता संशोधन विधेयक का समर्थन कर सकती है शिवसेना

मुंबई, 09 दिसंबर (वार्ता) शिवसेना संसद में सोमवार को पेश होने वाले नागरिकता संशोधन विधेयक (सीएबी) विधेयक का समर्थन कर सकती है।

शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत ने ट्वीट किया, “ गैरकानूनी घुसपैठियों को देश से बाहर किया जाना चाहिए और अप्रवासी हिंदुओं को नागरिकता देनी होगी लेकिन अमित शाह जी, वोट बैंक बनाने के आरोपों को विराम दें - और उन्हें मताधिकार न दें - इस पर आप क्या कहते हैं? और हां, कश्मीरी पंडितों का क्या हुआ, क्या अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद वे कश्मीर लौट गए।”

उल्लेखनीय है कि शिवसेना ने हाल ही में महाराष्ट्र में भाजपा से अलग होकर कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के साथ महा विकास अघाड़ी गठबंधन सरकार बनाई है। ऐसे में अटकले लगाई जा रही थी कि क्या शिवसेना इस विधेयक का समर्थन करेगी या नहीं।

गौरतलब है श्री शाह आज संसद में प्रश्नकाल और दोपहर के भोजन के बाद सीएबी विधेयक को पेश कर सकते है इस पर मंगलवार को चर्चा करायी की जा सकती है।

जतिन, राम, उप्रेती

वार्ता

image