Friday, Mar 29 2024 | Time 03:06 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


नेताजी के साहस, शौर्य, देशभक्ति से प्रेरणा लेने की जरूरत है: धनकड़

नेताजी के साहस, शौर्य, देशभक्ति से प्रेरणा लेने की जरूरत है: धनकड़

कोलकाता 23 जनवरी (वार्ता) नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 123वीं जयंती के मौके पर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनकड़ ने उन्हें नमन करते हुए उनके साहस, शौर्य और देशभक्ति से प्रेरणा लेने की जरूरत बतायी है।

श्री धनकड़ ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा, “नेताजी की जयंती के मौके पर हमें उनके साहस, शौर्य तथा देशभक्ति से प्रेरणा लेने की जरूरत है। मैं देश के महान सपूत को नमन करता हूं। उनका संस्थागत तथा नेतृत्व कौशल अद्भुत था। उनका व्यक्तित्व असाधारण था, जो देश की भलाई के लिए सर्वश्रेष्ठ था।”

नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्म 23 जनवरी 1897 को कटक में हुआ था।

संतोष, यामिनी

वार्ता

image