Wednesday, Apr 24 2024 | Time 23:55 Hrs(IST)
image
दुनिया


नेतन्याहू के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामलों की सुनवाई शुरू

येरुशलेम 24 मई (शिन्हुआ) इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ लगे भ्रष्चार के आरोपों की रविवार को पहले सुनवाई हुई और इस दौरान बचाव पक्ष के वकील ने छह महीने का वक्त मांगा।
इजरायल के सभी मुख्य टीवी चैनलों ने श्री नेतन्याहू को उनके अंगरक्षकों के साथ कोर्ट रूम में जाते हुए दिखाया। वह कोर्ट रूम में तब तक बेंच पर नहीं बैठे, जब तक उन्होंने यह सुनिश्चित नहीं कर लिया कि मीडिया के सभी फोटोग्राफर कोर्ट रूम से बाहर चले गये हैं।
यरुशल जिला कोर्ट में करीब एक घंटे तक चली सुनवाई के दौरान श्री नेतन्याहू ने कहा कि उन्हें मामले को पढ़ने और समझने के लिए कुछ समय चाहिए। इसके बाद उनके वकील ने अदालत से सुनवाई को छह महीने तक टालने की गुजारिश की और कहा कि उन्हें सबूत के ‘300 फ़ोल्डर्स’ को पढ़ने और सुनवाई के लिए अपनी तैयारी करने के वास्ते अतिरिक्त समय की आवश्यकता है।
इसका सरकारी पक्ष के वकील ने विरोध किया और कहा कि वचाव पक्ष को पहले ही एक वर्ष से अधिक समय दिया जा चुका है।
इस मामले पर जज मंगलवार को फैसला सुना सकते हैं।
संतोष.संजय
शिन्हुआ
image